जमीनी विवाद में मनबढ़ो ने महिलाओं को पीटा, छप्पर में लगाई आग

Share

कोतवाली क्षेत्र के सबरहद गांव स्थित उजरौटी पुरवे में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने महिलाओं को मार पीटकर घायल कर दिया इतना ही नहीं मनबढ़ो ने रिहायशी छप्पर को फूंककर आग के हवाले कर डाला। जमीनी विवाद को लेकर पट्टीदारों में हुए विवाद में एक पक्ष की तीन महिलाएं बुरी तरह घायल हो गईं। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

नए थानाध्यक्ष के कोतवाली का प्रभार संभालते ही हुई इस घटना ने पुलिस के सामने चुनौती खड़ी कर दी है। जानकारी के मुताबिक उजरौटी पुरवे में रहने वाली रंजना पुत्री मिठाई लाल का अपने पट्टीदार से जमीन को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। मंगलवार रात इस विवाद को लेकर दोनों पक्षों के बीच मारपीट होने लगी।

बताया जा रहा हैं कि दूसरे पक्ष के लोगों ने रंजना, उसकी बहन सोनी और मां मीरा को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। आरोप है कि इस दौरान महिलाओं के साथ छेड़छाड़ भी की गई। मारपीट के दौरान कुछ लोगों ने रंजना के रिहायशी छप्पर में आग लगा दी। कुछ ही देर में छप्पर धू धूकर जलने लगा और राख में तब्दील हो गया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस घायल महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। तीनों महिलाओं का इलाज जारी है। मामले में सीओ अजीत सिंह चौहान ने बताया कि घटना की जांच का आदेश दिया गया है। मामले में मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!