जौनपुर। शाहगंज नगर के कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय की लगभग 95 छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। लायंस क्लब शाहगंज स्टार ने अध्यक्ष मनीष अग्रहरि ने बताया कि मानवता की सेवा करना हमारा परमध्येय हैं। प्रोग्राम डायरेक्टर डॉक्टर राहुल वर्मा ने अपनी चिकित्सीय सेवा देते हुए प्रसन्नता जाहिर की। सभी के प्रति आभार विद्यालय की वार्डन एकता नीलम ने आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम की सफलता में जोन चेयरपर्सन लायन प्रवीण श्रीवास्तव, लायन रवि जायसवाल, लायन पवन साहू, लायन अनिमेष अग्रहरि, लायन रितेश आर्य, लायन चंदन त्रिपाठी, लायन दीपक सिंह पत्रकार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
कस्तूरबा विद्यालय के लगभग 95 छात्राओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण
