जौनपुर। अयोध्या के श्रीराम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के प्रांगण में सुंदरकांड एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में जनपद के कोने-कोने से शिक्षक शिक्षिका, समस्त शैक्षिक संगठनों के पदाधिकारी एवं जनपद के सम्मानित प्रतिनिधि एवं जन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।कार्यक्रम में उपस्थित समस्त जन समुदाय द्वारा श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर आयोजित सुंदरकांड की मनोहर प्रस्तुति का आनंद लेकर प्रसाद ग्रहण किया गया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा समस्त उपस्थित जन समुदाय को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा गया कि सदियों की प्रतिक्षा के बाद श्री रामलला आ गए हैं।अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हो गई है। लगभग 500 वर्षों का इंतजार समाप्त हो गया है।रामलला श्री राम मंदिर के गर्भ गृह में विराजमान हो गए हैं। श्री राम मंदिर सिर्फ एक दैव मंदिर नहीं है, यह भारत की दृष्टि का, दर्शन का दिग्दर्शन का मंदिर है।यह राम के रूप में राष्ट्र चेतना का मंदिर है। श्री राम भारत की आस्था एवं भारत के आधार हैं।प्रतिष्ठा हैं, प्रताप हैं। जब राम की प्रतिष्ठा होती है उसका प्रभाव वर्षों, शताब्दियों तक नहीं बल्कि हजारों वर्षों तक होता है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल द्वारा आगे बताया गया कि भविष्य में आज के तिथि को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।