निजी जमीन पर खड़ंजा लगाने को लेकर जमकर चटकीं लाठियां

Share

जमीन स्वामी पक्ष के भी कई लोग हुए घायल, एक की हालत गम्भीर

जौनपुर। जलालपुर थाना अंतर्गत हीरापुर गांव में खड़ंजा लगाने को लेकर जमकर लाठियां चटकीं जिसमें दोनों पक्ष की ओर से आधा दर्जन लोग घायल हो गये। सभी को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का उपचार चल रहा है। वहीं दोनों पक्षों ने पुलिस को भी अवगत करा दिया है। जानकारी के अनुसार हीरापुर गांवसभा के प्रधान जंग बहादुर यादव अपने भाइयों एवं सहयोगियों को लेकर उक्त गांव निवासी मनोज विश्वकर्मा के जमीन पर जबरदस्ती खड़ंजा लगा रहे थे जिस पर विश्वकर्मा परिवार के लोग आपत्ति जताई तो दोनों पक्षों के बीच तू-तू मैं-मैं होने लगी। इसी बीच प्रधान पक्ष के लोग लाठी-डण्डे से विपक्षियों को मारने लगे। वहीं दोनों तरफ से ईंट-पत्थर भी चलने लगे जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। घायलों में विश्वकर्मा परिवार की तरफ से मनोज विश्वकर्मा 45 वर्ष, देवेन्द्र 35 वर्ष, दीपक 25 वर्ष हैं। घायलों के परिजनों ने कहा कि 3 दिन पहले पैमाइश हुई थी। पैमाइश सही ढंग से न होने से विश्वकर्मा परिवार के लोग खड़ंजा लगाने से रोक दिये जिस पर हीरापुर प्रधान जंग बहादुर सहित उनके भाइयों को नागवार लगा। इसी को लेकर गुरूवार की सुबह प्रधान अपने सहयोगियों के साथ मनोज की जमीन पर जबरदस्ती खड़ंजा लगाने लगे। मना करने पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु स्वास्थ्य केंद्र जलालपुर में भर्ती कराया जहां मनोज विश्वकर्मा की हालत गम्भीर बतायी गयी। घायल के परिजनों ने बताया कि जंग बहादुर काफी दबंग हैं जिसके बल पर गांवसभा में किसी की भी जमीन पर अवैध रूप से कोई भी निर्माण करने से नहीं चूकते।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!