संवाददाता वेद प्रकाश शुक्ला
रामपुर (जौनपुर)।
विंध्याचल धाम से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो रविवार सुबह एक ट्रक से टकरा गई। भीषण हादसे में एक महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद भदोही जिला अस्पताल रेफर किया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
हादसा रविवार करीब 11:30 बजे रामपुर थाना क्षेत्र के गंधवना गांव के पास नेशनल हाईवे पर एचपी पेट्रोल पंप के समीप हुआ। बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो विंध्याचल से अंबेडकरनगर की ओर जा रही थी। जैसे ही वाहन गंधवना गांव के पास पहुंचा, सड़क किनारे खड़ी ट्रक से बोलेरो जा भिड़ी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और सवार लोग बुरी तरह फंस गए।
आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी विनोद कुमार अपनी टीम के साथ पहुंचे और राहत कार्य शुरू कराया। जेसीबी मशीन की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो को हटाया गया और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां से गंभीर स्थिति देखते हुए सभी को भदोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में बोलेरो की तेज रफ्तार और चालक का नियंत्रण खोना हादसे की वजह प्रतीत हो रही है। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है।
हादसे के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में सहयोग किया।
