जौनपुर। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत मैहर देवी मंदिर में अधेड़ उम्र के दूल्हे के साथ विवाह कराने से भड़की दुल्हन ने विवाह करने से किया इंकार। सूचना पर पहुँची पुलिस ने अधेड़ उम्र के दूल्हे के साथ जबरदस्ती दुल्हन के विवाह की सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने हो रहे विवाह को रोका। प्राप्त जानकारी के अनुसार 13 जून 2024 शुक्रवार की दोपहर में लाइन बाजार थाना क्षेत्र के परियावा निवासी ने अपनी पुत्री का विवाह नईगंज निवासी एक गौतम परिवार में मैहर देवी मंदिर में करा रहा था। विवाह समारोह का कार्यक्रम चल ही रहा था कि उसी समय दुल्हन की नजर दूल्हे पर पड़ गई। उसने देखा कि दूल्हा अधेड़ उम्र का है इसके बाद भड़की दुल्हन ने अधेड़ उम्र के दूल्हे के साथ विवाह करने का विरोध करना शुरू कर दिया। इसी दौरान किसी ने इस पूरे प्रकरण की सूचना पुलिस को दे दिया। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक राजीव मल्ल सिपाहियों के साथ जैसे ही मौके पर पहुंचे की पुलिस को देखकर युवती को जैसे ताकत मिल गई हो और उसने अधेड़ उम्र के दूल्हे के साथ विवाह करने से पुलिस के सामने भी सीधे इंकार कर दिया। पुलिस दोनों पक्षों को कोतवाली ले गई जहां दोनों पक्षों ने अपने-अपने सामानों की वापसी कर लिया और अपने-अपने घरों को चले गए। फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय पूरे दिन बन रहा।
अधेड उम्र के दूल्हे से विवाह करने से भड़की दुल्हन, पुलिस ने रोका विवाह
