“बात बस्तर की” पुस्तक का हुआ लोकार्पण

Share

नई दिल्ली। डॉ. अंजली की किताब “बात बस्तर की” का 12 जून 2024 बुधवार को लोकार्पण हुआ। यश पब्लिकेशन द्वारा प्रकाशित यह किताब बस्तर के आदिवासियों के जीवन पर आधारित है, जिसमें उनके जीवन की चुनौतियों, धार्मिक रूढ़ियों, परंपराओं तथा सामाजिक मान्यताओं का विश्लेषण किया गया है। इस पुस्तक का विमोचन मंडी हाउस स्थित साहित्य अकादमी सभागार में किया गया। इस अवसर पर बतौर विशिष्ट अतिथि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कलाकेंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी, पूर्व दिल्ली भाजपा अध्यक्ष सतीश उपाध्याय तथा बस्तर विषय विशेषज्ञ राजीव रंजन प्रसाद उपस्थित थे। इस किताब की “लेखिका” डॉ. अंजली बहुत सी राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में लिखने के साथ-साथ साहित्यकारों के साथ साक्षात्कार एवं चर्चाएं करती रहती हैं। वर्तमान में डॉ. अंजली दिल्ली विश्वविद्यालय में बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं। अपनी पुस्तक के बारे में चर्चा करते हुए “लेखिका” ने कहा “अपनी इस किताब में मैंने बस्तर के आदिवासियों के जीवन के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालने की कोशिश की है। साथ ही वहां की नक्सलवादी परिस्थितियों के बारे में भी बताने का प्रयास किया है कि किस तरह बस्तर में रहने वाले आदिवासी अपनी संस्कृति और जीवन को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।” बस्तर के आदिवासियों के जीवन को करीब से जानने और समझने के इच्छुक पाठकों को निश्चित रूप से इस किताब से काफी सहायता मिलेगी। पुस्तक लोकार्पण के इस कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कलाकेंद्र के सदस्य सचिव डॉ. सच्चिदानंद जोशी द्वारा की गई। इस अवसर पर तमाम गणमान्य अतिथियों सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग भी मौजूद थे। इस अवसर पर यश पब्लिकेशन्स के निदेशक जतिन भारद्वाज उपस्थित रहे और वंदना , आकाश गुप्त, अभिषेक सुमन त्रिपाठी, आकाश चौहान, कविता चौरसिया, शिवानी त्रिपाठी, अभिषेक पाण्डेय, अश्वनी तिवारी सहित विभिन्न विश्वविद्यालयों के शोधार्थियों ने बधाईयाॅं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!