जौनपुर। वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी एवं हीट वेव को देखते हुए भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर पंचायत गौराबादशाहपुर द्वारा बाजार के दस प्रमुख स्थानों पर “यूनियन बैंक” जिवली, देवगांव बस स्टैंड, कप्पलगंज, बारी मोड़, बारी गली, मुफ्तीगंज ऑटो स्टैंड, मेन मार्केट में सर्वेश अग्रहरि के दुकान के पास, श्याम कन्हैया साहू के दुकान के पास, मुश्ताक जनरल स्टोर की दुकान के पास, रामलीला मैदान बंजारेपुर टीटू जायसवाल की दुकान के पास “निशुल्क प्याऊ” स्थापित किया गया है। अध्यक्ष धर्मेंद्र प्रसाद गुप्ता व महामंत्री धर्मेंद्र जायसवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि इस भीषण गर्मी में राहगीरों एवं बाजार में आने वाले ग्राहकों के सुविधा के लिए जगह-जगह “निशुल्क प्याऊ” की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि संगठन क़े जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में व्यापारी हितों के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों के प्रति हमेशा सक्रिय भूमिका निभाएगा। “निशुल्क प्याऊ” की व्यवस्था में सभी पदाधिकारी एवं कार्यसमिति सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने लगवाया “निशुल्क प्याऊ”
