पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्याकाण्ड का ईनामिया कूख्यात शूटर गिरफ्तार

Share

पत्रकार हत्याकाण्ड का ईनामिया कूख्यात शूटर हत्या में प्रयोग की गयी चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार

जौनपुर। शाहगंज 13 मई 2024 को समय 09.30 बजे इमरानगंज सबरहद मोड़ पर शूटरों द्वारा अपाचे मोटरसाइकिल का प्रयोग कर सुर्दशन न्यूज के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव पुत्र स्व0 योगेन्द्र प्रसाद श्रीवास्तव निवासी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज की गोली मारकर हत्या की गयी थी जिसके सम्बन्ध में वादी मुकदमा संतोष श्रीवास्तव द्वारा दिनांक 14 मई 2024 को 04 नामजद अपराधिक षंड़यत्र करने वाले एवं अज्ञात हमलावरों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया। पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के पर्यवेक्षण में घटना का सफल अनावरण करते हुये हत्या में नामित अभियुक्त जमीरूद्दीन पुत्र स्व0 हनीफ कुरैशी निवासी ग्राम सबरहद थाना शाहगंज को पडघा पुलिस स्टेशन महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर दिनांक 21 मई 2024 को जेल भेजा गया एवं जेल में रहकर हत्या के साजिशकर्ता अपराधी मो0 हाशिम पुत्र वाहिद निवासी ग्राम रसुलपुर, सबरहद थाना शाहगंज जो वर्ष 2022 में ग्राम सबरहद में हुई हत्या के मामले में पूर्व से जेल में था पर्याप्त साक्ष्य के आधार पर अभियुक्त का पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या काण्ड में माननीय न्यायालय से रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या के मुख्य शूटर/गोली मारने वाला अपराध की दुनिया में पूर्वाचंल का अंतरप्रान्तीय कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिन्स सिहं पुत्र प्रेम नारायण सिहं निवासी ग्राम नेवादा ईश्वरी सिंह थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर दिनांक 05 मई 2024 को थाना खेतासराय क्षेत्र अन्तर्गत पुलिस मुठभेढ में घायल अवस्था में गिरफ्तार हुआ जिसकी अस्पताल में मृत्यु हो गयी। जिसके विरुद्ध हत्या, लूट, डकैती के 39 मामले दर्ज है। पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव हत्या के मामले में शूटर कुख्यात अपराधी प्रशान्त सिहं उर्फ प्रिन्स सिहं का सहयोगी गाडी चलाने वाला अपराधी नीतीश कुमार राय पुत्र सत्येन्द्र राय निवासी ग्राम बछउर थाना जियनपुर जिला आजमगढ़ चोरी की सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल जिससे घटना कारित की गयी थी के साथ दिनांक 07 मई 2024 को समय 00.20 बजे घटनास्थल मलमल पुलिया आजमगढ रोड से गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के कब्जे से फर्जी नम्बर प्लेट की अपाचे मोटरसाइकिल जिसका चेचिस न. का 02 अंक मिटाया गया है चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल जो अक्टूबर वर्ष 2022 थाना राबर्टसगंज जनपद सोनभद्र से चोरी हुयी थी को बरामद किया गया। चोरी की मोटरसाइकिल कूटरचित नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर मिटने के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 192/24 धारा 419/420/467/468/471/411 भादवि का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त नितीश राय पुत्र सत्येन्द्र राय निवासी बच्छौर खुर्द रामगढ़ थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ उम्र 23 वर्ष दरियाफ्त पूछने पर बता रहा है कि साहब मुझे नशा करने की आदत है मैं अपराध की दुनिया में अपना नाम आगे बढाने के लिये इनामिया अपराधी शूटर प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस पुत्र प्रेमनारायन सिंह निवासी नेवादा ईश्वरी सिंह सरायख्वाजा जौनपुर के साथ दोस्ती कर एक साथ अपराध करने लगा। साहब हाल ही में मैंने और प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस ने दिनांक 13 मई 2024 को इमरानगंज बाजार में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या इसी गाडी से की थी, साहब मैं गाडी चला रहा था गाडी पर पीछे बैठे प्रशान्त सिंह जो दो 9 एमएम की पिस्टल लिये थे इमरानगंज सबरहद मोड पर गोली मारकर हत्या किये। घटना के बाद हम लोग भाग गये। मुझे जानकारी मिली कि प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया की पुलिस मुठभेड में मृत्यु हो गयी है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपी ने बताया कि मैं प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस के घर मिलने जा रहा था कि रास्ते में आप लोगों द्वारा पकड लिया गया। साहब जिस पिस्टलों से हम लोगों ने पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या की थी वे पिस्टलें प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया के पास थीं। आशुतोष श्रीवास्तव के हत्या की सुपारी देने वाले के सम्बन्ध में पूछा गया तो बताया कि साहब हत्या की सुपारी प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया लेते थे मैं साथ में रहता था जब हम लोग हत्या करने आ रहे थे तो प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया ने हमें बताया था कि यह सुपारी जमीन प्लाटिंग को लेकर सिकन्दर आलम ने दिया है। सिकन्दर आलम से 10 लाख में हत्या की सुपारी तय हुयी थी जिसमें 50 हजार रूपया मुझे मिला था शेष पैसा बकाया था। सिकन्दर आलम का एक दोस्त मो0 हासिम जो जेल में बन्द है उसी के माध्यम से प्रशान्त सिंह उर्फ प्रिंस भैया से भी बात हुयी थी भैया बताये थे कि सिकन्दर आलम, मो0 हासिम के जमीन प्लाटिंग की बात को लेकर आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या करना है प्रिन्स उर्फ प्रशान्त भईया से हम बहुत कुछ नही पूछते थे मुझे प्रशान्त भईया पीने खाने के लिए पाँच हजार रुपया दिये थे जो मोटर साइकिल बरामद हुई इसी को मैं चला रहा था और प्रशान्त भईया पीछे एक झोले में जो पीठ पर टाँगे थे 9 MM की पीस्टल लिये बैठे थे मुझे भईया समझाये थे कि सुदर्शन न्यूज लिखा बूलेट का पीछा करना है और उसी की हत्या करना है जैसे ही बुलेट मेरे सामने से पार हुई मैं बुलेट का पीछा किया प्रशान्त भईया ने अपने बैग में रखे 9 MM पिस्टल से ताबड़तोड़ गोली चलाकर दिनदहाडे हत्या कर दिये। घटना के समय 1 बच्चा वहां था जिसे भईया ने जोर से चिल्लाकर पिस्टल दिखाकर धमकाया उसके बाद हम लोग भाग गये। हमलोग इसी क्षेत्र में घुमफिर कर सुनसान जगहो पर रहते थे। प्रशान्त भईया भाभी को ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ाने की बात करते थे। कहीं भी अचानक बिना बात किये पहुँच जाते थे। जब मुझे जानकारी हुई कि प्रशान्त भईया की पुलिस मुठभेड में मृत्यु हो गयी तो मैं उनके परिवार से आज मिलने जा रहा था कि पकडा गया। सफेद अपाचे
मोटरसाइकिल से आये थे ये वही मोटर साइकिल है। हम लोग चोरी की मोटर साइकिल का चेसिस नम्बर घिसकर किसी अन्य मोटर साइकिल की नम्बर प्लेट लगाकर घटना को अंजाम देते थे। जब मोटर साइकिल में कोई कमी आती या लगता कि मोटर साइकिल पहचानी जा सकती है तो बेच देते थे। इस प्रकार अपने द्वारा किये गये जुर्मों को स्वीकार करते हुये बार-बार अपनी गलती की माफी मांग रहा है। घटना के बावत ग्राम सबरहद में ग्राम सबरहद में सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण/कब्जा और संलिप्तता के सम्बन्ध में कार्यवाही जारी है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
निरीक्षक मनोज कुमार ठाकुर प्रभारी निरीक्षक थाना शाहगंज, का.ज्ञान प्रकाश सिहं थाना शाहगंज, का. नीरज कनौजिया थाना शाहगंज, का. राकेश कुमार गुप्ता थाना शाहगंज जौनपुर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!