पूर्वांचल लाइफ “धनंजय राय ब्यूरो”
भदोही। 25 मई को होने वाले मतदान को लेकर बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे चुनावी शोर थम जाएगा। लोकसभा चुनाव के मतदान की अब उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है। शुक्रवार को पोलिंग पार्टियों की रवानगी बूथों के लिए होगी। मतदान की तारीख करीब होने से चुनावी महासमर में कूदे सियासी सूरमाओं की धड़कने तेज हो गई हैं। निर्वाचन और पुलिस महकमा तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटा है। जिले में छठवें चरण में 25 मई को मतदान होना है। मतदान दिवस के 48 घंटे पहले यानी बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे तक भदोही संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा। 24 मई की सुबह सात बजे से ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर रवाना होने लगेंगी। भाजपा और इंडिया गठबंधन प्रत्याशी के समर्थन में पिछले 10 दिनों से दिग्गजों की रैली और सभाएं हो रही है। 23 मई को शाम पांच बजे से पूर्व सभी पार्टी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। उसके बाद प्रचार पर रोक लग जाएगी। जिले के ज्ञानपुर, भदोही और औराई विधानसभा में कुल 720 मतदान केंद्रों के 1200 से अधिक बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रशासन अब चुनाव के लिए मतदान कराने के मोड में आ गया है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी को लेकर वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। कलेक्ट्रेट में छोटे बड़े वाहनों की पार्किंग कराई जा रही है। निर्वाचन अधिकारी विशाल सिंह ने बताया कि मतदान दिवस के 48 घंटे पहले सभी तरह का चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। ऐसे में कहीं प्रचार होना आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन माना जाएगा। चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के लिए वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। वोटरों को मतदाता पर्ची भेजी जा चुकी है, जिन स्थानों पर नहीं पहुंची है वहां भेजा जा रहा है।