पानी की समस्या को लेकर सरकी गांव के ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार
जौनपुर। केराकत स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के सरकी गांव में पीने के पानी की समस्या गंभीर रूप धारण कर चुकी है। पानी की कमी के कारण लोग बेहद परेशान हैं। इस समस्या से जूझ रहे एक दर्जन नागरिकों ने जिलाधिकारी से पेयजल की व्यवस्था कराने की गुहार लगाई है।
प्रभावित इलाके के चंद्रभान सिंह ने बताया, कि “वे सभी पिछले एक महीने से पानी की कमी झेल रहे हैं। उन्होंने बताया कि गांव के प्रधान से समस्या के समाधान के लिए कहा गया लेकिन वे रूचि नहीं ले रहे हैं।
इसी गांव के अलगू प्रजापति और राजेश मौर्या ने बताया कि उन्हें पीने के लिए पानी बगल गांव से लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव के तालाब भी सूख गए हैं। जिससे पशुओं के लिए भी पानी की दिक्कत हो रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पानी के बिना बच्चों की पढ़ाई और घर के कामकाज सभी प्रभावित हो रहे हैं।”लोगों को उम्मीद है कि प्रशासन की त्वरित कार्यवाही से जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान होगा और उन्हें स्वच्छ और पर्याप्त पेयजल मिल सकेगा।