चौकी प्रभारी द्वारा अपराधियों के प्रति सख्ती तो वही जरूरतमंदों के प्रति भावुकता की रही चर्चा, फरियादियों की तरह चौकी परिसर में पहुंचने लगे जरूरतमंद
जौनपुर। चौकिया धाम स्थानीय चौकी पर तैनात चौकी प्रभारी निखलेश तिवारी की जहां एक तरफ अपराधियों के प्रति कठोरता हैं तो वहीं दूसरी तरफ असहायों के प्रति भावुकता के चलते फरियादियों की तरह अब जरूरतमंद भी बेहिचक चौकी परिसर में पहुंचकर अपनी आवश्यकताओं को बयां कर अपनी ज़रूरतें पूरा कर पाते हैं |
प्राप्त जानकारी अनुसार चौकिया धाम चौकी पर चौकी प्रभारी के पद पर तैनात निखिलेश तिवारी अपने कार्यों को लेकर चर्चा में रहते है | वे जहां एक तरफ अपराधियों के प्रति कठोरता दिखते हैं तो वही उनके गरीब व असहायों के प्रति भावुकता को देखते हुए क्षेत्र के जरूरतमंद भी फरियादीयों की तरह थाना परिसर में पहुंचकर चौकी प्रभारी से बेहिचक अपनी जरुरतों को बयां करते हैं। थाना प्रभारी द्वारा उनकी जरूरतों को यथासंभव पुरा भी किया जाता है। चौकी पर पहुंचने वाले असहाय व गरीब व्यक्तियों को चौकी प्रभारी चौकिया धाम द्वारा गर्म कपड़े मिठाइयां व आर्थिक सहयोग किया जाता है। चौकी प्रभारी के इस कार्य की स्थानीय लोगों में काफी चर्चा है।