उपमुख्यमंत्री, जिलाधिकारी को रवि व्यास ने लिखा पत्र
भायंदर। भारतीय जनता पार्टी की 145, विधानसभा चुनाव प्रमुख एडवोकेट रवि व्यास ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, ठाणे के जिलाधिकारी, पुलिस आयुक्त और महापालिका आयुक्त को पत्र लिखकर गोल्डन नेस्ट परिसर के आजाद नगर स्थित आरक्षण क्रमांक 122 पर बनाए गए अंजुमन गरीब नवाब नामक अवैध मदरसा और उत्तन जेटी के पास सरकारी जमीन पर बनाए गए अवैध दरगाह तत्काल तोड़े जाने की मांग की है। पत्र में श्री व्यास ने लिखा है कि सुप्रीम कोर्ट और उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद महापालिका ने अभी तक अवैध रूप से चलाए जा रहे अंजुमन गरीब नवाब को तोड़ने की कार्रवाई नहीं की है। इसी तरहक्यू भायंदर पश्चिम के उत्तन जेटी के पास दुर्गम परिसर में समुद्र के किनारे अवैध रूप से दरगाह का निर्माण किया गया है। इस दरगाह में आने वाले दिनों में मदरसा और यात्रियों के लिए निवास बनाए जाने की योजना है। सुरक्षा की दृष्टि कौन से यह स्थान बहुत संवेदनशील है, क्योंकि यह स्थान मुंबई की सीमा से सिर्फ 5 से 6 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यहां सारे निर्माण वर्ष 2003 के बाद कराए गए हैं। 1993 में मुंबई में हुए बम विस्फोटों में शेखाड़ी और रायगढ़ मार्ग से ले गए विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था। पास में स्थित जेटी से आतंकवादी बिना किसी अवरोध के वोट और स्टीमर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यात्री निवास के निर्माण से यहां किसी के भी समुद्री रास्ते से आने-जाने की सुविधा हो जाएगी। पत्र में कहा गया है सुरक्षा को देखते हुए तत्काल इसके खिलाफ तोड़क कार्रवाई की जाए।