पोती को बचाने के लिए दादी ने सर्प को दबोचा

Share

पकड़ कमजोर होते ही सांप ने दादी को काटा, हुई मौत

“पूर्वांचल लाईफ” जौनपुर “मो0 अरशद”

शाहगंज क्षेत्र के अर्गूपुर कला गांव में बीती रात सो रही दादी, पोती की चारपाई पर विषैला सांप पहुंच गया। जो पोती की तरफ बढ़ रहा था और वृद्ध दादी की आंख खुल गई। दादी ने पोती को बचाने के लिए सांप को दबोच लिया। शोर सुनकर उठे परिवार को लोग माजरा देख कांप उठे। सांप को छोड़ने में हुई चूक के चलते वृद्धा को काट लिया। उपचार के लिए निजी चिकित्सालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

उक्त गांव निवासी सीता देवी (72) अपनी पोती शमीला (24) के साथ एक ही चारपाई पर सो रही थी। देर रात चारपाई पर लगभग चार फिट का सांप चढ़ गया। बिस्तर के हिलने पर वृद्धा की आंख खुल गई, जो पोती की तरफ जा रहे सांप को देखा तो उसे अपने दोनों हाथ से ही दबोच लिया। इसी बीच शोर सुनकर परिवार के अन्य सदस्य भी जाग गए, जो वृद्धा के हाथ में सांप को देखकर दंग रह गए। साँप को आजाद कराने के दौरान उसने वृद्धा को काट लिया। आनन फानन में परिजन नगर के एक निजी अस्पताल लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रोते बिलखते परिजन मृतका की लाश को लेकर घर चले गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!