एकलव्य स्टेडियम में हुए प्रतियोगिता आयोजन के दौरान महिला/पुरूषों की टीमों ने प्रतिभाग किया

Share

“पूर्वांचल लाईफ” जौनपुर

जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ०प्र०, लखनऊ के आदेश के अनुपालन में 02 मार्च, 2024 को जिला स्तरीय महिला कबड्डी एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन इन्दिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में तथा जिला स्तरीय पुरूष फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के एकलव्य स्टेडियम में किया गया। उक्त प्रतियोगिता में जनपद की महिला/पुरूषों की टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्यामबाबू यादव, मा० जिला पंचायत सदस्य के कर-कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि का अंगवस़्त्रम एवं माल्यार्पण कर क्रीड़ा अधिकारी डॉ० अतुल सिन्हा द्वारा स्वागत किया गया।

इस अवसर पर रविन्द्र कुमार सिंह, जिला मंत्री भाजपा एवं बृजेश यादव, ब्लाक प्रमुख खुटहन उपस्थित थे, जिनको अंगव़स्त्रम एवं मार्ल्यापण कर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को आर्शिवचन प्रदान करते हुए वर्तमान सरकार की खेल के क्षेत्र में किये गये कार्यो पर प्रकाश डालते हुए यह कहा गया कि जितना कार्य खेल के क्षेत्र में इस सरकार द्वारा किया गया उतना कार्य किसी भी सरकार द्वारा नहीं किया गया।

अपने स्वागत उद्बोधन में क्रीड़ा अधिकारी द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए आयोजित किये जाने वाले समस्त प्रतियोगिताओं के बारे में बताया गया तत्पश्चात मुख्य अतिथि का खिलाड़ियों से परिचय कराया गया। प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि मनीष कुमार पाल, प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर एवं विशिष्ट अतिथि मनीष रघुवंशी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी जौनपुर रहे। इन द्वय अतिथियों द्वारा विजेता-उपविजेता टीमों के खिलाड़ियों के साथ ही निर्णायकों का पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार रहा।

जिला स्तरीय सीनियर महिला खो-खो मैच का विवरण इस प्रकार है- प्रथम सेमीफाइनल मेंहदी व स्टेडियम के मध्य खेला गया जिसमें मेंहदी की टीम 19-03 से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल शिवबरन ’’ए’’ व झांसेपुर के मध्य खेला गया जिसमें शिवबरन की टीम 16-01 से विजेता हुई। फाइनल मैच मेंहदी व शिवबरन ’’ए’’ के मध्य खेला गया जिसमें मेंहदी की टीम 08-05 से विजेता होकर खिताब पर कब्जा किया। जिला स्तरीय सीनियर महिला कबड्डी मैच का विवरण इस प्रकार है- प्रथम सेमीफाइनल तलाशपुर व एस0सी0सी0 क्लब के मध्य खेला गया जिसमें तलाशपुर की टीम 21-03 से विजयी हुई। दूसरा सेमीफाइनल स्टेडियम ’’बी’’ व रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें रामनगर की टीम 39-13 से विजेता हुई। फाइनल मैच तलाशपुर व रामनगर के मध्य खेला गया जिसमें तलाशपुर की टीम 22-20 से विजेता होकर खिताब अपने नाम किया।

जिला स्तरीय सीनियर पुरूष फुटबाल मैच का विवरण इस प्रकार है-पहला सेमीफाइनल टी0डी0कॉलेज एवं स्टेडियम ’’बी’’ के मध्य खेला गया जिसमें टी0डी0कॉलेज की टीम ने 1-0 से विजय प्राप्त किया। टी0डी0 कालेज की टीम की ओर से विजेता गोल रिशू विश्वकर्मा ने किया। दूसरा सेमीफाइनल स्टेडियम ’’ए’’ व केराकत स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेला गया जिसमें स्टेडियम ’’ए’’ की टीम 01-00 से विजेता हुई। फाइनल मैच टी0डी0कॉलेज व स्टेडियम ’’ए’’ के मध्य खेला गया जिसमें दोनो टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई अंततः फैसला ट्राईब्रेकर के आधार पर हुआ जिसमें स्टेडियम ’’ए’’ की टीम टी0डी0कॉलेज 4-2  से पराजित कर खिताब अपने नाम किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!