न्यू लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव में विद्यार्थियों ने दिखाया अभिनय

Share

पूर्वांचल लाईफ “ऐ0 के0 तिवारी”

जौनपुर। जलालपुर क्षेत्र के घोसाॅव में न्यू लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल ने अपना 9वां वार्षिक उत्सव जोश और उत्साह के साथ मनाया। बच्चों ने इस उत्सव में बढ़-चढ़ कर रूचि दिखाई।कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत धुन के साथ की गई। जिसके लिए स्कूल के विद्यार्थियों ने बैंड बजाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्घय जिला पंचायत सदस्य पवन गुप्ता पिन्टू, आमोद सिंह व अति विशिष्ठ अतिथि भोजपुरी अभिनेता चन्दन सेठ, विशिष्ठ अतिथि रणविजय सिंह का सभागार में पहुंचते ही स्वागत किया गया। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित किया गया। वहीं स्कूल प्रधानाचार्य ने स्कूल की उपलब्धियों का जिक्र किया।पहली परफार्मेंस स्कूल के नन्हे-मुन्नों की रही। जिसमें उन्होंने डिस्को डांस प्रस्तुत किया। इसके बाद बच्चों ने राजस्थानी नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने धुम्र पान के सेवन नाटक पर प्रस्तुति भी दी जिसमें उससे होने वाली बीमारी को प्रस्तुत किया गया और सामाजिक रूप से यह संदेश दिया गया कि अपनी मानसिक कुटिलता को छोड़कर समाज के वातावरण को स्वस्थ रखना हर नागरिक का कर्तव्य है।वहीं रंगारंग कार्यक्रम में कराटे कला का प्रदर्शन किया गया।विद्यार्थियों ने गिद्दे और भांगडे पर भी प्रस्तुति दी। शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस मौके पर सम्मानित भी किया गया। सम्मान समारोह में अतिथियों के हाथों उन्हें ट्राफियां व सर्टिफिकेट दिए गए। विद्यालय के चेयरमैन मनोज कुमार गुप्ता व प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव ने विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों तथा शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि स्कूल की हर गतिविधि में भाग लेना हर विद्यार्थी का कर्तव्य है, इससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और सीखने की प्रक्रिया में कभी पिछड़ना नहीं चाहिए। अतिथियों ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य दिनेश चन्द्र श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर रामचन्दर सिंह, दीपक दुबे, अजय कुमार सिंह, राधिका सिंह, अकांक्षी सिंह, चन्दा गुप्ता, खुश्बू कुमारी, सौरभ गुप्ता, जगदीश सिंह, अखिलेश सिंह, मुकेश गुप्ता, टिन्कू गिरि सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे। संचालन प्रज्ञा श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!