पंकज जायसवाल
जौनपुर। जिले की तहसील शाहगंज में बृहस्पतिवार को दोपहर बाद अचानक तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी, देखते ही देखते बर्फ के ओले पड़ने शुरू हो गए अचानक बदलते मौसम से ग्रामीणों सहित नगर में अस्तव्यस्त का माहौल रहा। अचानक हुई बरसात के बीच बर्फ गिरने से किसानों में दिखी मायूसी।