सरावाँ बगही गाँव के मन्दिर में हनुमान मूर्ति का हुआ स्थापना

Share

“पूर्वांचल लाईफ„ केराकत-संवाददाता “अरविंद यादव”

जौनपुर। केराकत स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत सरावाँ बगही गाँव के मन्दिर में हनुमान जी के नये मूर्ति प्राण प्रतिष्ठां का आयोजन किया गया। गौरतलब हो की यह प्राण प्रतिष्ठा पांच दिवसीय पूजा पाठ 31 जनवरी को प्रारंभ किया गया। जिसमें यह पूजा पाठ और मूर्ति की स्थापना पुरे गाँव के समस्त सम्मानित ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। जो 4 फरवरी को अपने ग्राम सभा में नये मूर्ति को लेकर सभी ग्रामीणों ने डी.जे बाजा के साथ नाचते – झूमते हुए भ्रमण कर मन्दिर में मूर्ति स्थापित किये। और साथ ही मूर्ति स्थापित के बाद शाम को भंडारे का भव्य आयोजन भी किया गया। जिसमें गाँव व क्षेत्र से आये कई हजारों श्रद्धालुओं ने पहुँच मन्दिर में दर्शन-पूजन कर भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर राजमणि यादव, केशनाथ यादव, ग्राम प्रधान झमका संजय यादव “मालिक”, अशोक गुप्ता, कमला यादव, दयाराम यादव, महेंद्र यादव, अरविंद तिवारी के साथ गाँव के तमाम ग्रामीण व श्रद्धालु लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!