जौनपुर। बक्शा हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर यूवा समाजसेवी ओम सिंह के द्वारा झण्डा फहराया गया। झण्डा फहराने के पश्चात माता सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित किया गया। जिसके बाद बच्चों ने सरस्वती बंदना प्रस्तुत किया। दिव्यांग बच्चों द्वारा मुख्य अतिथि ओम सिंह का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। संस्थान स्वामी श्यामजी महाराज, समाजसेवी प्रमोद उपाध्याय, पूर्व जेसीआई चेतना अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव, रेना गुप्ता, प्रबन्धक विनोद कुमार माली का स्टॉप व बच्चों ने माला पहनाकर कर स्वागत किया। मानसिक दिव्यांग बच्चे रोली, अभिषेक, आर्यन, कृष्णा ओम, गनेश, लकी, सरोज, सत्यम, बादल, कार्तिक आदि बच्चों ने राष्ट्रगान पर नृत्य प्रस्तुत किया। संचालन डॉ प्रमोद कुमार सैनी ने किया।
प्रबन्धक विनोद कुमार माली ने बताया कि यह संस्थान दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क शिक्षण प्रशिक्षण, भोजन, कपड़ा, दिव्यांग प्रमाण पत्र, स्वास्थ परिक्षण इत्यादि सुविधा उपलब्ध कराता है। मुख्य अतिथि ओम सिंह ने कहा कि इन दिव्यांग बच्चों के लिए मैं हर सम्भव सहयोग करूंगा यह बहुत बड़ा पुनीत कार्य है, जिससे ये बच्चे भी समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। उपस्थित सभी लोगों ने दिव्यांग बच्चों को मिठाई खाने के लिए पैसे भी दिए। मुख्य अतिथि ने डॉन्स करने वाले बच्चों को मोमेंटो देकर सम्मानित।
रेना गुप्ता के द्वारा टाफी और लड्डू वितरित किया गया। रमेश गुप्ता ने रोली के डॉन्स पर पुरस्कार दिया। उक्त मौके पर पांडेपुर प्रधान सुनिल गुप्ता, पूर्व प्रधान पुत्र शिवम कुमार, रमेश गुप्ता, राम अवतार माली, विद्या शंकर मौर्या, अक्षत श्रीवास्तव, शिल्पा गुप्ता, जिलेदार विश्वकर्मा, मनोज माली, सोनम यादव, प्रमोद दूबे, मंजू प्रजापति, नंदनी विश्वकर्मा, रूबीना, संजय उपाध्याय, मिथिलेश मौर्या, पंकज यादव, रामू अभयराज, शिवम सैनी, सौरभ सैनी आदि दिव्यांग बच्चे व उनके अभिभावक उपस्थित रहे।