“पूर्वांचल लाईफ” शिवपूजन पाण्डेय
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बावजूद ग्रामीण विद्यालयों में भी धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ 75वां गणतंत्र दिवस मनाया गया। श्री बजरंग इंटर कॉलेज घनश्यामपुर में प्रबंधक अनिल कुमार सिंह ने ध्वजारोहण किया। वहीं बच्चों द्वारा देश भक्ति गीत और भाषण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य राम कीरत दुबे ने की। सम्मानित अतिथि के रूप में एड. धीरेंद्र शुक्ल उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर डॉ श्रीपाल पांडे, कमला प्रसाद तिवारी बड़े बाबू, रामअनंद पांडेय, रामफेर पांडेय, एवं गिरजा शंकर पाठक, ओमप्रकाश उपाध्याय, पूर्व प्रधान राम जियावन तिवारी, वरिष्ठ शिक्षक मयाशंकर तिवारी समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।आरएस सेंट्रल एकेडमी स्कूल, तिलवारी में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे ने ध्वजारोहण किया। प्रबंधक सुभाष दुबे ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री समरत्थी राजाराम बालिका दिव्यांग विद्यालय, कुशहा में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।
प्रबंधक अजय सिंह ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। पंडित आर आर मेमोरियल इंग्लिश स्कूल, खालिसपुर में धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की प्रमुख अतिथि उप जिलाधिकारी श्रीमती अर्चना ओझा तथा डॉ. ज्ञानप्रकाश यादव रहे। विद्यालय के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार मिश्रा ने समस्त लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया।