ठाणे। किसी तरह की शिकायत पर तब तक करवाई नही की जाती है जबतक कि उस मामले को लेकर कोई अप्रिय घटना प्रकाश में न आ जाए। मिली शिकायतों पर कुंडली मार कर बैठे रहना, अधिकारियों की फितरत में शामिल है। ठाणे पूर्व कोपरी कालोनी के बिल्डिंग न 25 के सामने स्थित शिव शक्ति नगर राहिवाशी सेवा संस्था के दर्जनों निवासियों के प्रवेश द्वार पर मौजूद दुकानों केजीएन चिकन सेंटर, उस्ताद मटन शाप आदि से लोग बुरी तरह से त्रस्त हैं। ठाणे मनपा आयुक्त, पुलिस आयुक्त, कोपरी प्रभाग समिति सहायक आयुक्त तथा कोपरी पुलिस थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक से इसकी लिखित शिकायत कई बार की चुकी है लेकिन किसी तरह की सुनवाई नही हो रही है। अवैध रूप से चल रही चिकन मटन की तीन दुकानों को लेकर निवासियों में भारी आक्रोश का माहौल है।उनका कहना है कि चिकन मटन के कचरे और खून आसपास पड़े रहता है। इसकी वजह से उन्हें भारी दुर्गंध और गंदगी का सामना करना पड़ रहा है। दुकान पर आने वाले ग्राहक प्रवेश द्वार पर खड़े रहते हैं, अपने वाहन पार्क कर देते हैं जिससे लोगों की आने जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। निवासियों ने सभी अवैध दुकानों पर जल्द करवाई न होने पर तीव्र आंदोलन एवं अनशन करने की चेतवानी दी है।