दिवाल टीवी व प्रिंटर सहित हजारों के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के आरा गांव के कंपोजिट विद्यालय में बीती देर रात चोरों ने अपना निशाना बनाया। बताया जा रहा हैं कि विद्यालय के कार्यालय व स्टोर रूम में रखे हजारों रुपये के कीमती सामान पर हाथ साफ कर बड़े आराम से फरार हो गए। वहीं चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की कार्यवाही शुरू कर दिया है।
गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय आरा में मंगलवार की सुबह जब विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार राय व अन्य शिक्षक पहुंचे तो देखा की विद्यालय के कार्यालय व स्टोर रूम का ताला टूटा हुआ मिला, जब अंदर जाकर देखा गया तो पता लगा कि कार्यालय में रखी आलमाड़ी का भी लॉकर तोड़कर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
बताया जा रहा हैं कि विद्यालय में बच्चों को कार्यक्रम दिखाने के लिए लगाई गई एलइडी टीवी, प्रिंटर, दो छत का पंखा, 13 फाइबर की कुर्सियां, पांच सी.एफ.एल. बल्ब व स्पोर्ट कीट, बच्चों के लिए बनाए जाने वाला एमडीएम का राशन, बच्चों के चहक कार्यक्रम की सामग्री, 3 वाइपर, 7 हैंडवाश कीट सहित अनेको सामान चोरों ने चुरा लिया। प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार राय ने चोरी की घटना की सूचना डायल 112 व थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर पुलिस को दिया। प्रभारी प्रधानाध्याक अरुण कुमार राय ने बताया कि चोरी हुए ने कुल सामानों की कीमत लगभग 70 हजार रुपये तक होगी।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष गौराबादशाहपुर चंदन राय ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस गई थी। पुलिस अपने स्तर से जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जल्द ही इस घटना को अंजाम देने वाले चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।