जौनपुर। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मनोरमा मौर्या के प्रतिनिधि डा० रामसूरत मौयं ने नगर के केरारबीर बाबा मंदिर के परिसर मे साफ सफाई अभियान तथा पॉलिटेक्निक चौराहे के निकट मंदिर पर साफ सफाई अभियान चलाया गया। बता दें कि 17 जनवरी 2024 को प्रातः 07 बजे डॉ रामसूरत मौर्य के नेतृत्व में नगर अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी क्षेत्रीय सभासद तथा नगर पालिका परिषद के अधिकारी एवं कर्मचारी/सफाईकर्मी मौजूद रहे। केरारवीर मंदिर पॉलिटेक्निक, पालिटेक्निक मंदिर पर सफाई अभियान चलाया गया। इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रियांशु भी मौजूद रहे। इन्होंने भी हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान में सहयोग किया। यह अभियान प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर चलाया जा रहा है।
