18 से 20 वर्ष के युवा व किसी भी आयु के दिव्यांग मतदाता कर सकते हैं प्रतिभाग
जौनपुर। युवा व दिव्यांग मतदाता ध्यान दें! केवल एक दिन शेष है! क्या अपने मुख्य निर्वाचन, अधिकारी कार्यालय लखनऊ द्वारा आयोजित की जाने वाली राज्यस्तरीय ऑनलाइन पोस्टर डिजाइन और स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया है? अगर नहीं तो, तुरंत अपना फोन उठाए और इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करें।और जीतने पर पाए आकर्षक इनाम। एक स्वर्णिम अवसर आपके समक्ष है। अन्तिम तिथि 12 जनवरी 2024 है। अपर जिलाधिकारी/उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयबर चौहान ने बताया कि मतदाताओं को जागरूक व प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से निर्वाचन आयोग द्वारा 18 से 20 वर्ष आयु वर्ग के युवा मतदाताओं एवं सभी आयु के दिव्याग मतदाता हेतु राज्य स्तरीय ऑनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता शुरू की गई है।
आनलाइन पोस्टर स्लोगन प्रतियोगिता की थीम नैतिक मतदान, केवाईसी, सी-विजिल, वीएचए एवं सक्षम एैप की उपयोगिता, मतदान क्यों तथा मतदान प्रतिशत बढ़ाना आदि विषयक आयोजित राज्य स्तरीय आनलाइन पोस्टर/स्लोगन प्रतियोगिता में इच्छुक अर्ह वर्ग के मतदाता 12 जनवरी 2024 तक प्रतिभाग कर सकते हैं। पुरस्कार की घोषणा 20 जनवरी 2024 को की जायेगी। पुरस्कार हेतु ऐसे युवा व दिव्यांग मतदाता ही पात्र होंगे जिनका नाम प्रकाशित अन्तिम मतदाता सूची में दर्ज होगा। प्रदेश स्तर पर विजेताओं को आगामी राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2024 के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रतियोगिता का लिंक तथा क्यू आर कोड मुख्य निर्वाचन अधिकारी के सोशल मीडिया हैण्डल्स फेसबुक, ट्वीटर व इंस्टाग्राम पर उपलब्ध है। पोस्टर डिजाइनिंग व स्लोगन राइटिंग हेतु लिंक निम्न हैं-
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने अपील किया है कि स्कूल/कालेजों द्वारा छात्रों/ छात्राओं की अधिकाधिक पात्र मतदाताओं द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कराना सुनिश्चित कराये।