आरसीएम में जौनपुर के होनहार ने रचा इतिहास

Share

टेक्निकल पद मिलने के बाद दिल्ली की धरती पर हुआ सम्मान

जौनपुर। खेतासराय के होनहार विजय यादव ने आरसीएम में अपना झण्डा गाड़ कर जिले का नाम रोशन किया है। इसके लिए उनको दिल्ली में मेडल देकर सम्मानित किया गया। जिससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और शुभ-चिंतकों द्वारा विभिन्न माध्यम से बधाई एवं शुभकामनाएं देने का सिलसिला जारी है। विदित हो कि स्थानीय थाना छेत्र के मनेछा गाँव निवासी विजय यादव फोटो ग्राफर का काम किया करते थे, उन्होंने आरसीएम बिजनेस के डायरेक्ट सेलर अवधेश मिश्रा, रमेश वर्मा, मनोज वर्मा के मार्गदर्शन में पार्ट टाइम में स्वास्थ्य रक्षा, स्वालम्बन व नारी सशक्तीकरण की मुहिम को आगे बढाते हुए टेक्निकल के पद पर पहुँचकर इतिहास रचने का काम किया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए इस सफलता का श्रेय अपने यूनिट गुरु डी के सिंह को एवं बिजनेस गुरु डॉ. मनोज कुमार सिंह व कोच रोहित सिंह एवं डॉ लालमनि, जय प्रकाश, अरुण यादव, राजेश कुमार, संदीप यादव एवं पूरी टीम को देते हुए कहा कि 21वीं सदी का सबसे खूबसूरत व्यवसाय है। जिसमें बिना पूंजी लगाएं मिशन आर्थिक आज़ादी का सिपाही बनकर लोगों को जागरूक करके पार्ट टाइम काम करके अपने सपनों का उड़ान दे सकते है। उन्होंने बड़े गर्व से कहा कि हम आरसीएम में एक जिम्मेदार के पद पर पहुँचे है। आरसीएम टेक्निकल पर पहुँचने व सम्मान पाने के बाद होनहार बिरवान के होत चिकने पात वाली कहावत सटीक बैठ रही है। उन्होंने धरातल से जुड़े लोगों के भविष्य को सवांरने के लिए एक गोल्डेन अवसर प्रदान कर रहे है। इस अवसर पर रिपु दमन सिंह, महेंद्र यादव, अनिल यादव, वसंत, प्रमोद कुमार, प्रेम, रोहित यादव, कृष्ण मोहन सिंह, विनोद, राममिलन, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शम्भू नाथ समेत आदि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!