जनपदीय पुलिस द्वारा मादक पदार्थ कारोबार के पूर्णतया रोकथाम हेतु चलाया जा रहा विशेष अभियान
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी के पूर्णतया रोकथाम एवं तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत डा0 मीनाक्षी कात्यायन, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी व आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम हेतु दिए गए निर्देशों के क्रम में थाना सुरियावां पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर ग्राम मेढ़ी खेल मैदान के पास से गांजा कारोबारी मायाशंकर शर्मा उम्र लगभग 35 वर्ष पुत्र चुन्नीलाल शर्मा निवासी ग्राम गजधरा चककलूटी थाना सुरियावां जनपद भदोही को एक प्लास्टिक के झोले में कुल-914 ग्राम नाजायज गांजा कीमती लगभग 22,850 रुपए के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
उ0नि0 रमेश कुमार, उ0नि0 रामजियावन यादव,का0 विकास पाण्डेय, का0 हस्बुल तलब,का0 मनोज यादव,का0 विकास यादव थाना सुरियावां जनपद भदोही पुलिस रही।