पूर्वांचल लाइफ/जौनपुर
संवाददाता/सुनील मिश्रा
जौनपुर। महराजगंज विकासखंड के लमहन गांव निवासी चन्द्रकान्त मिश्रा प्रवक्ता इण्टर कालेज मिठेपार की भतीजी “रूची मिश्रा” पुत्री प्रभाकर मिश्रा का चयन बिहार शिक्षक में होने से परिवार व चाहने वालों में खुशियों का माहौल व्याप्त है। पहले ही प्रयास में यह सफलता हांसिल करने पर जहां रूची मिश्रा ने चयन का श्रेय कठिन परिश्रम, परिवार और बड़े पिता चन्द्रकान्त व माता पिता को दिया है वहीं चयन की सूचना लगते ही सगे भाइयों एवं अन्य लोग बधाई दे रहे हैं।