कब्जे से 65 हजार रुपये नगद व 02 अदद मोबाइल फोन बरामद
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा थाना सुरियावां पर 12.11.2024 को शिकायतकर्ता अखिलेश सरोज पुत्र स्व0 लल्लन सरोज निवासी खेमईपुर असनांव थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही पर सूचना दिया गया कि उनके पूर्व परिचित आरोपी द्वारा अपने साथी के साथ मिलाकर छलपूर्वक पैसा दोगुना दिलाने का लालच देकर 65 हजार नगद ले लिया गया है। सूचना पर तत्समय ही आरोपीगण के विरुद्ध मु0अ0सं0-138/2024 धारा-318(4) बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। डा. मीनाक्षी कात्यायन पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी व नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश के क्रम में थाना स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुखबिरी सूचना के आधार पर छलपूर्वक पैसा लेने के आरोपी दीपक उपाध्याय पुत्र कलेक्टर उपाध्याय निवासी मधुपट्टी थाना सुरियावां जनपद भदोही उम्र करीब 30 वर्ष को छनौरा बॉर्डर पट्टी बेजांव जाने वाले रोड के पास से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से छलपूर्वक लिया हुआ 65 हजार रुपये नगद व 02 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया है। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा धारा-317(2) बी.एन.एस. की बढोत्तरी करते हुए गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का विधिक कार्यवाही के उपरांत चालान मा0 न्यायालय किया गया। अभियुक्त के एक अन्य साथी की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमों द्वारा प्रयास किया जा रहा है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक सुरेश यादव, मुख्य आरक्षी श्रवण कुमार व आरक्षी राकेश कुमार थाना सुरियावां जनपद भदोही पुलिस रही।