उपजिलाधिकारी ने छह अस्पतालों पर की छापेमारी

Share

अस्पताल की कमियों को दो सप्ताह में सुधार न करने पर कठोर कार्रवाई की चेतावनी

जौनपुर। शाहगंज मुख्य चिकित्साधिकारी डा. लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर उप जिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया व चिकित्साधीक्षक डा. रफीक फारुकी ने मंगलवार को सुल्तानपुर मार्ग पर संचालित आधा दर्जन अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पतालों में खामी मिलने पर एसडीएम ने हिदायत देते हुए दो सप्ताह में इसे दूर करने का निर्देश दिया। मंगलवार दोपहर उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में कान्हा हार्ट एवं मल्टिस्पेलिटी हॉस्पिटल, संतोदय हॉस्पिटल, आशादीप हॉस्पिटल, जीवन धारा हॉस्पिटल, मां शांति और जीवन दीप हॉस्पिटल की जांच की। उपजिलाधिकारी ने जांच के दौरान मरीजों की भर्ती व्यवस्था, अभिलेखों के रख रखाव और फायर एनओसी नहीं होने पर नाराजगी वयक्त की। अस्पतालों की कमियों को 15 दिन के भीतर दूर नहीं करने पर अस्पताल को सीज करने की चेतावनी दी।
जांच के दौरान खुद को बड़ा अस्पताल का दंभ भरने वाले तीन अस्पतालों का रजिस्ट्रेशन काफी पहले ही समाप्त होने के बावजूद भी अवैध रुप से संचालित करते मिले। कान्हा हार्ट एवं मल्टिस्पेलिटी हॉस्पिटल का पंजीयन माह अप्रेल में ही खत्म पाया गया। ऐसे ही आशाद्वीप और जीवन धारा अस्पताल भी बिना पंजीकरण के संचालित मिले। अस्पताल संचालकों द्वारा रजिस्ट्रेशन के लिए आवदेन करने की बात बताई, जिसपर एसडीएम ने उन्हें 15 दिन का समय देते हुए चेतावनी दी कि यदि दो सप्ताह में अस्पताल का पंजीकरण प्रमाण पत्र नहीं दिखाया गया तो अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल एसडीएम की इस कार्रवाई से नगर में संचालित अन्य अस्पतालों के संचालकों में पूरे दिन अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!