मत्स्य तालाबों को अतिक्रमण से मुक्त कराये सभी तहसील प्रशासन – जिलाधिकारी

Share

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। जिलाधिकारी विशाल सिंह की अध्यक्षता में तहसील औराई की मत्स्य पालन आवंटन सहित मत्स्य विभाग की लाभकारी योजनाओं से आच्छादित करने विषयक बैठक कलेक्टेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी द्वारा तहसील औराई के मछुआ समुदाय के उपस्थिति में विगत दिनों तहसील औराई में प्राप्त मत्स्य तालाब पट्टा आवंटन के 77 आवेदनों में से जॉचोंपरान्त 18 आवेदकों को मत्स्य तालाब पट्टा की स्वीकृति जिलाधिकारी द्वारा देते हुए शेष आवेदकों भी जॉचोंपरान्त पट्टा स्वीकृति हेतु उप जिलाधिकारी बरखा सिंह को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी ने मुख्य मत्स्य निरीक्षक प्रमोद आदर्श को निर्देशित किया कि प्राप्त सभी आवेदकों की फाईलों का राजस्व टीम के साथ स्थलीय मुआयना कर शासनादेश के मुताबिक प्राथमिकता पर वंचितों को तालाब पट्टा देना सुनिश्चित कराये। जिलाधिकारी विशाल सिंह के द्वारा उपस्थित मत्स्य समुदाय हेतु जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया कि तालाब पट्टा आवंटन पर केसीसी की सुविधा, 5 लाख की दुर्घटना बीमा, मछली सीड पर सब्सिडी, तालाब में जलकुम्भी हटाने व साफ करने पर सब्सिडी आदि की सुविधा प्रदान की जाती है। मछुआ समुदाय में जिनको मत्स्य तालाब पट्टा नही आवंटित हुआ है, उन्हें भी मछुआ दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। उसके लिए वे एप्प डाउनलोड कर रजिस्टेशन करें, या मत्स्य विभाग से सम्पर्क कर ऑनलाईन पंजीकरण कराये। मछुआ समुदाय के लोगों द्वारा बताया गया कि मत्स्य पालन के कुछ तालाबो पर अतिक्रमण है, उनके द्वारा लागान पूरा दिया जाता है लेकिन तालाब का कुछ ही भाग मत्स्य पालन का प्रयोग कर पाते है। जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देशित किया कि अभियान चलाकर तालाबों को पूर्णतः अतिक्रमण मुक्त कराना सुनिश्चित करें। बैठक में तहसीलदार औराई सुनील कुमार, मत्स्य निरीक्षक अमित सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉ पंकज कुमार, मत्स्य समुदाय के पदाधिकारी व सदस्यगण, तहसील औराई कानूनगो व लेखपाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!