बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में छात्रों को बैच और प्रमाण पत्र प्रदान कर दिलाई गई गोपनीयता के शपथ

Share

संवाददाता “पंकज जायसवाल”

जौनपुर! शाहगंज में बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल में छात्रों को बैच प्रदान कर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई, इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों को उनकी योग्यता और क्षमता के आधार पर विभिन्न पदों पर नियुक्त करते हुए उन्हें गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उन्हें बैच प्रदान किया गया। जिसमें कक्षा एक से लेकर के कक्षा 12 तक छात्र और छात्रा मॉनिटर की अलग-अलग नियुक्ति हुई इसके साथ-साथ चारों हाउस के इंचार्ज बनाए गए और स्कूल बॉय और स्कूल गर्ल की भी नियुक्ति प्रशासनिक आधार पर की गई। जिसमें कक्षा एक के अंकित राजभर और युक्ति गुप्ता को मॉनिटर बनाया गया इसके साथ-साथ दिव्यांशु राज अनम शेख़ को कक्षा 2 का, अनुभव गौतम तथा प्रियांशी चौहान को कक्षा तीन का, अंकुश भारद्वाज तथा अनामिका भारद्वाज को कक्षा चार का, अनुभव यादव तथा श्रेया चौहान को कक्षा 5 का रितिक चौहान तथा आराध्या मिश्रा को कक्षा 6 का आयुष मिश्रा तथा अनुष्का गुप्ता को कक्षा 7 का, अनंत भारद्वाज तथा अनुपम यादव को कक्षा आठ का यशश्वी श्रीवास्तव तथा रिया यादव को कक्षा 9 का, आशुतोष तथा स्नेहा चौरसिया को कक्षा 10 का, हर्ष पांडे , वकार तथा रिया शर्मा और दिव्या को कक्षा 11 का, अंकित गुप्ता प्रीत मोदनवाल तथा सलोनी पांडे और अर्पण को कक्षा 12 का क्लास मॉनिटर नियुक्त किया गया और इन सभी छात्रों को बैच प्रदान किया गया! इसके साथ-साथ हाउस कैप्टन की भी नियुक्ति की गई जिसमें तेजस्वी वर्मा, रौनक यादव एमेरल्ड हाउस का, अंशिका और हर्ष को डायमंड हाउस का, अनुपमा और यशस्वी श्रीवास्तव को रूबी हाउस का , भाग्यश्री और वकार को सफायर हाउस का कप्तान भी नियुक्त किया गया और इन सब छात्रों को भी बैच प्रदान किया गया इसके साथ-साथ स्कूल बॉय के रूप में यशस्वी श्रीवास्तव कक्षा 9 के छात्र को नियुक्त किया गया और स्कूल गर्ल के रूप में सोनाली यादव कक्षा 9 की छात्रा को नियुक्त किया गया और इन बच्चों को बैच भी प्रदान किया गया इसके बाद प्रधानाचार्य और कोऑर्डिनेटर के द्वारा इनको गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। इसके बाद इन सभी छात्रों की प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार पाठक के साथ एक ऑफिशियल मीटिंग हुई जिसमें प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार पाठक ने सभी छात्रों को उनके दायित्व और कर्तव्य के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि कक्षा में अनुशासन और व्यवस्था किस प्रकार से सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने बताया की उनका छात्रों के प्रति शिक्षकों के प्रति, और विद्यालय के प्रति दायित्व क्या है और वह अपने दायित्व का निर्वाह किस प्रकार से करेंगे! इस बात पर एक विस्तृत वार्ता करते हुए प्रधानाचार्य ने सभी छात्रों को उनके कर्तव्य बोध और उनकी जिम्मेदारियां के प्रति सचेत करते हुए अपना विश्वास प्रकट किया और उनसे सकारात्मक कार्य करने की उम्मीद की उन्होंने कहा की बड़े कार्यो को करने के लिए चुनौतियां भी बड़ी आती है इसलिए उन चुनौतियों का सामना करते हुए गंभीरता के साथ और बुद्धि का इस्तेमाल करते हुए आत्मविश्वास का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार की समस्याओं का समाधान करें और अपने पद की गरिमा को बनाए रखें। छात्रों के द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न किए गए और प्रधानाचार्य के द्वारा उनका समाधान भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एक्टिविटी इंचार्ज सैयद हसन मेहंदी के द्वारा किया गया। बच्चों को बैच प्रधानाचार्य डॉक्टर बृजेश कुमार पाठक और कोऑर्डिनेटर साक्षी चौहान, रिया सोनी, मीरा के द्वारा सामुहिक रूप प्रदान किया गया। विद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती जागृति चित्रवंशी, मैनेजर श्रीमती प्रियंका चित्रवंशी ने सभी को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, इस कार्यक्रम में एक्टिविटी इंचार्ज हशम मेहंदी कोऑर्डिनेटर साक्षी चौहान, रिया,मीरा, सभापति यादव और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने अहम भूमिका निभाई। प्रधानाचार्य ने सभी कक्षा अध्यापकों और सभी इंचार्ज के प्रति अपने आभार को व्यक्त करते हुए सबके पर धन्यवाद ज्ञापित किया!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!