जौनपुर । सत्य और अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती सद्भावना क्लब के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह के नेतृत्व में साहू धर्मशाला स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण करके मनाई गयी।
कार्यक्रम के प्रारंभ में महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा कि महात्मा गाँधी ने अखंड विकसित भारत का सपना देखा था। हमें उनके सपनों को साकार करने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष आशीष साहू ने कहा की जाति-धर्म,ऊंच- नीच का भेदभाव मिटा कर ही देश का विकास किया जा सकता है। पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर ने कहा कि जिस क्षेत्र में आदमी कार्य कर रहा है।उसके अलावा उसे यह भी सोचना चाहिए कि वह इस देश और समाज के लिए क्या कर सकता है।संचालन करते हुए कोषाध्यक्ष मो रज़ा खान व पूर्व अध्यक्ष श्रवण साहू ने संयुक्त रूप से कहा की गाँधी जी द्वारा देश के लिए किए गए योगदान के कारण ही आज पूरा देश इन्हें याद कर रहा है और आगे भी पीढ़ियां याद करती रहेगीं ।आभार कार्यक्रम संयोजक चंद्रेश मौर्या ने किया।इस अवसर पर विवेकानंद मौर्या, लोकेश जावा, धीरज गुप्ता, हर्ष माहेश्वरी, विनीत गुप्ता आदि लोग उपस्थित रहे।