आश्विन मास के पितृपक्ष की अमावस्या पर पितृ विसर्जन किया
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। ज्ञानपुर में पितृ अमावस्या पर बुधवार को रामपुर और सीतामढ़ी गंगा घाट पर तर्पण करने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। भीड़ के चलते गंगा घाट लोगों से खचाखच भरा रहा। हाईवे से गंगा की तरफ जाने वाले मार्ग पर लोगों की भीड़ देखी गई। बाइक, साइकिल और चार पहिया से लोग अपने-अपने पितरों का तर्पण करने के लिए पहुंचे। विधि पूर्वक श्राद्ध कर नमन किया। आश्विन मास के पितृपक्ष की अमावस्या पर पितृ विसर्जन किया जाता है। अपने पूर्वजों का तर्पण करने और उनका आशीर्वाद लेने और मंगलमय जीवन की कामना को लेकर गंगा घाटों पर भारी भीड़ उमड़ी। रामपुर घाट पर भोर से ही बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था! सुबह दस बजते-बजते पूरा घाट पिंडदान करने वालों से खचाखच भर गया था। बड़ी संख्या में पुरोहितों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से पिंडदान कराया गया। क्षौर कर्म कराने के बाद लोगों ने अपने पितरों को तर्पण किया।