जौनपुर। थानागद्दी स्थानीय क्षेत्र अंतर्गत एक विवाहिता महिला ने पंखे के सहारे रस्सी से लटककर बुधवार की सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों के मुताबिक पारो (21) पुत्री भईयालाल कन्नौजिया की शादी बीते फरवरी माह में चंदवक थाना क्षेत्र के भटकहीं गांव में हुई थी। लेकिन शादी के तीन चार दिन बाद ही पारो वापस मायके आकर रहने लगी। बुधवार की सुबह खाना पीना खाकर पारो अपने कमरे में चली गई। पारो की मां जब कमरे में देखने में पहुंची तो कमरा अंदर से बंद था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। समाचार लिखे जाने तक परिजनों ने पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी थी।
विवाहिता ने पंखे से झूलकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
