गोद लिए गए 106 टीबी रोगियों को पोषाहार वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम

Share

जौनपुर जनपद की अग्रणी संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति के द्वारा संस्था मुख्यालय पर संस्था द्वारा गोद लिए गए टीबी रोगियों को जागरूक करके उन्हें पोषाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण डॉक्टर एमपी सिंह आरटीपीएमयू वाराणसी ने दीप प्रज्वलं कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजु सिंह के द्वारा उन्हें बुके और स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया। उन्होंने उपस्थित सभी मरीजों को व्यक्तिगत स्वच्छता आसपास की स्वच्छता और मां की स्वच्छता के लिए सतत प्रयास करते रहने की सलाह दी। साथ ही पौष्टिक भोजन एवं नियमित जांच तथा दवा का पूरा कोर्स करना ही टीबी को दूर करने का एकमात्र तरीका है को बताया। उन्होंने न केवल टीबी अपितु चिकित्सा एवं स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर भी प्रकाश डाला। सरकार के द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में भी बताया। संस्था प्रमुख डॉक्टर रानी अंजू सिंह के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि विगत 10 वर्षों से मैं लगातार संस्था के कार्यों को देखते आ रहा हूं न केवल टीबी बल्कि विभिन्न क्षेत्रों में भी उनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य जैसे रक्तदान महिलाओं को स्वावलंबी बनाना आदि किया जा रहा है जो अत्यंत सराहनीय है।

कार्यक्रम को जिला प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर एनटीइपी सलिल यादव के द्वारा भी संबोधित किया गया जिसमें उन्होंने आगामी 2 अक्टूबर को होने वाले टीबी फ्री ग्राम पंचायत के प्रधानों को सम्मानित किया जाएगा।

इस अवसर पर डॉक्टर संजय सिंह प्रबंधक एम एबीएस स्कूल विनोद कुमार तरुण कुमार एसटीएस बदलापुर राजेश दुबे लालमणि मिश्रा सत्यजीत मौर्य सद्दाम हुसैन मंजू सिंह नेहा सिंह सौम्या सिंह सहित तमाम गोद लिए गए रोगी उपस्थित रहे। संचालन डॉक्टर अजय तिवारी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!