ग्रामीणों के भय से ओवरब्रिज पर चढ़े युवक ने कूदकर दी अपनी जान, घटना के दौरान मौके पर पुलिस सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जुटी रही
जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत एन एच 4 शिवापार के नेवादा गांव में तड़के घुसे दो संदिग्ध व्यक्ति को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर दौड़ा लिया जिसके बाद एक व्यक्ति को घेरकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया जिसकी पिटाई करने के बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं दूसरा व्यक्ति ग्रामीणों के भय से जान बचाने के लिए ओवर ब्रिज की रेलिंग पर चढ़ गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ओवर ब्रिज पर चढ़े व्यक्ति को उतारने के लिए प्रयास में जुटी रही। ओवरब्रिज की रेलिंग पर चढ़े व्यक्ति ने लगभग 9 घंटे पुलिस को छकाने के बाद आखिरकार ओवरब्रिज की रेलिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। रेलिंग से कूदकर जान देने वाला युवक अविनाश कुमार 31 वर्षीय पुत्र योगेश्वर ग्राम जलालपुर जिला समस्तीपुर बिहार के नाम से पुष्टि हुई हैं। सवाल यह उठता है कि जब तड़के नेवादा गांव में दो संदिग्ध व्यक्ति घूमते दिखाई दिए जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर की आशंका में दौड़ा कर एक को पकड़ लिया दूसरा अपनी जान बचाने की नीयत से निकट ओवरब्रिज की रेलिंग चढ़ गया। जिसकी सूचना पर भारी संख्या में पुलिस बल और फायरब्रीगेड टीम भी पहुंच गई। ओवरब्रिज की रेलिंग पर चढ़े व्यक्ति को नीचे उतारने के लिए पुलिस द्वारा निरंतर वार्तालाप किया गया लेकिन उक्त व्यक्ति इतना डरा था कि वह पुलिस से कह रहा था कि मैं नीचे आउंगा तो आप लोग मुझे मारेगे।कड़ी मशक्कत के बावजूद पुलिस रेलिंग पर चढ़े व्यक्ति को उतारने में असफल रही जिसका नतीजा उक्त व्यक्ति ने ओवरब्रिज की रेलिंग से कूदकर अपनी जान गवा दी।