स्टेट सब-जूनियर बालिका फुटबाल चैम्पियनशिप का चौथा दिन

Share

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्थित एकलव्य स्टेडियम में खेल विभाग एवं जिला प्रशासन जौनपुर के तत्वावधान में आयोजित हो रही प्रदेश स्तरीय सब-जूनियर बालिका फुटबाल प्रतियोगिता में आज खेले गये मैचों का विवरण निम्नवत हैः- पहला मैच देवीपाण्टन मण्डल गोण्डा व अयोध्या के मध्य खेला गया रोमांचक मुकाबले में दोनो ही टीमों में कड़ा टक्कर हुआ दोनो ही टीमें कई बार आक्रमण की किन्तु सफलता प्राप्त नहीं हुआ इस तरह 0-0 के स्कोर पर मुकाबला बराबरी पर छूटा।

दूसरा मैच प्रयागराज व मुरादाबाद के मध्य खेला गया जिसमें प्रयागराज की टीम 6-0 से विजेता हुई। प्रयागराज की टीम से विनीता ने हैट्रिक लगाकर 03 गोल तथा चवि कुमार ने 02 गोल तथा स्वाति ने 01 गोल मारकर अपनी टीम की बढ़त को बरकार रखा।

तीसरा मुकाबला सहारनपुर व गोरखपुर के मध्य खेला गया जिसमें गोरखपुर की टीम उकतरफा मुकाबले में 19-0 से विजेता हुई। गोरखपुर की टीम से अनुप्रिया ने अच्छे खेल का प्रदर्शन करते हुए 07 गोल, शमां ने 05 गोल कर अपनी टीम के लिए बड़त दिलाया। इसके बाद का मैच कानपुर व झांसी के मध्य खेला गया जिसमें कानपुर की टीम ने 6-0 से विजेता हुई।

कानपुर के लिए लक्ष्मी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए विपक्षी टीम पर 05 गोल दागे। बस्ती व वाराणसी के मध्य खेले गये मैच में वाराणसी ने बस्ती को 7-0 से पराजित किया। वाराणसी की टीम से आरती ने हैट्रिक लगाया तथा श्रद्धा व महक ने 2-2 गोल किया।

अन्तिम मैच आजमगढ़ व मेरठ के मध्य खेला गया जिसमें आजमगढ़ की आकांक्षा ने 2 गोल, सलोनी तथा सोनम ने 1-1 गोल कर 4-0 आजमगढ़ को जिताया। उक्त जानकारी क्रीडा अधिकारी डा0 अतुल सिन्हा ने दी है।

इस प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में शालिनी यादव, खुशबू पटेल, कविता पटेल, सान्या सलीम, निशिता, राजकुमारी दिवाकर, माधुरी देवी, अजय कुमार यादव, धीरज कुमार, हाजी मुनव्वर अली, रजाउल्लाह अंसारी एवं राष्ट्रीय निर्णायक देबुजीत सिंह यादव उपस्थित थे। प्रतियोगिता का संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी चन्दन सिंह के नेतृत्व में किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!