स्वयं सहायता समूहों को वित्त पोषित/सी.सी.एल. करना सभी शाखा प्रबन्धकों का दायित्व है – मुख्य विकास अधिकारी

Share

जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देश के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैंक शाखा प्रबन्धकों, मिशन स्टाफ व बैंक सखियों का सूक्ष्म वित्त एवं वित्तीय समायोजन विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के सभी बैंकों के लगभग 200 शाखा प्रबन्धकों, 42 मिशन स्टाफ, समस्त सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) और सभी विकास खण्ड के 30 बैंक सखियों के द्वारा प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण व दीप प्रज्जलित कर किया गया। आजीविका मिशन के उपायुक्त (स्वतः रोजगार) ओम प्रकाश यादव द्वारा मुख्य विकास अधिकारी सहित सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए जनपद की अब तक की मिशन की उपलब्धियों को प्रस्तुत कर कार्यशाला के उद्देश्य व रूप-रेखा पर प्रकाश डाला गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने अपने सम्बोधन में इस तथ्य को विशेष रूप से रेखांकित किया कि ग्रामीण क्षेत्र के अत्यंत गरीब परिवारों की महिलाएं जो ज्यादा पढ़ी लिखी नहीं होती का ही समूह होता है, फलस्वरूप इस वस्तु स्थिति का ध्यान रखते हुए बैंकर्स को सकारात्मक व व्यवहारिक दृष्टिकोण से समूहों का बैंक लिंकेज कार्य में तेजी लानी होगी। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से यह योजना बहुत अच्छी महत्वकांक्षी योजना है। यदि बैंकर्स व विभाग आपसी समन्वय व सहयोग से प्रतिबद्ध होकर कार्य करे तो निश्चित रूप से ग्रामीण गरीब परिवारों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है।

मुख्य विकास अधिकारी ने जनपद में आजीविका मिशन के कार्यों की सराहना करते हुए वित्तीय वर्ष-2023-24 में अधिक सी0सी0एल0 व खाता खोलने वाले बैंक शाखा प्रबन्धकों व बैंक सखियों को प्रशस्ति-पत्र देकर की हौसला आफजाई करते हुए इस बात को इंगित किया कि यद्यपि चुनौतियां दोनो तरफ है, फिर भी बिना चुनौती के काई लक्ष्य व परिणाम हासिल नहीं होता। कार्यशाला में राष्ट्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संस्थान (एन0आई0आर0डी0) हैदराबाद से दो एन0आर0पी0 प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे, जिन्होने उक्त कार्यशाला के प्रत्येक बिन्दुओं पर विस्तृत जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैंक लिंकेज का अच्छा कार्य करने वाले 21 शाखा प्रबन्धकों व 21 बैंक सखियों का प्रशस्ति-पत्र एवं उपायुक्त (स्वतः रोजगार) द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक, यू0बी0आई0, एस0बी0आई0, बड़ौदा यू0पी0 बैंक, एल0डी0एम0 व डी0डी0एम0 नाबार्ड को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनकी सराहना व उत्साहव़र्द्धन किया गया। इस अवसर पर रिजनल मैनेजर यू0बी0आई0 जौनपुर, रिजनल मैनेजर (स्टेट बैंक ऑफ बैंक शैलेन्द्र कुमार, अनिल कुमार, रिजनल मैनेजर बडौदा यू0पी0 बैंक, जौनपुर आर0 कपिलेश, एलडीएम शंकर चन्द्र सामन्त, डी0डी0एम0 नाबार्ड लल्लन प्रसाद, के0 श्रीनिवास, डा0 अजीत कुमार नेश्नल रिसोर्स पर्सन, डी0एम0एम0 राजीव कौशल, बी0एम0एम शिव कुमार मौर्य, मनीष श्रीवास्तव, कार्यालय सहायक इस्तेखार अहमद, बैंकर्स व बैंक सखी आदि उपस्थित रहे।

कार्यशाला में आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत/अभिनन्दन उपायुक्त (स्वतःरोजगार) ओम प्रकाश यादव तथा कार्यक्रम का संचालन ब्लाक मिशन प्रबन्धक बृजेश यादव द्वारा किया गया और आभार जिला मिशन प्रबन्धक गुलाब चन्द सरोज, द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!