केराकत के थानागद्दी बाजार में रामदियाळी पोखरा पर प्रतिष्ठित है महादेव
मंदिर के निकट कूड़े और कचरों का ढेर दुःखद : पंकज सीबी मिश्रा
साफ सफाई नदारद, जबकि ग्रामसभा में तैनात हैं चार सफाईकर्मी
जौनपुर , जनपद के विकासखंड केराकत में स्थित थानागद्दी ग्राम सभा के पुराने बाजार में रामदियाळी तालाब के निकट आदिदेव महादेव का बहुत ही पुराना मंदिर श्री राजेश्वर महादेव मंदिर स्थित है। इस मंदिर के बारे में मान्यता है कि यहां महादेव तालाब के निकट स्वयं प्रकट हुए जिसके बाद मंदिर का निर्माण कराया गया। चुकि सावन का पवित्र माह चल रहा और महादेव के भक्त बाबा धाम जाकर जलाभिषेक कर रहें तो स्थानीय ग्रामवासियों नें व्यापार मंडल अध्यक्ष बीरबल गुप्ता के नेतृत्व में यह निर्णय लिया कि 11 अगस्त रविवार को मंदिर परिसर की साफ सफाई और श्रृंगार तथा सोमवार 12 अगस्त को बाबा का भव्य श्रृंगार, जलाभिषेक और भंडारा आयोजित किया जायेगा। इसकी जानकारी थानागद्दी व्यापार प्रकोष्ठ मंडल के अध्यक्ष बीरबल गुप्ता ने स्थानीय पत्रकार और जनपद के राजनीतिक! विश्लेषक पंकज सीबी मिश्रा को दी। बीरबल गुप्ता ने बताया की रविवार 11 अगस्त से अखंड रामायण पाठ मंदिर परिषऱ में आयोजित होगी, जिससे पहले बाजारवासियों और ग्रामवासियों की सहायता से बाबा का श्रृंगार किया जाएगा और अगलें दिन रामायण समाप्ति के बाद सोमवार को सावन महीने के पवित्र मास में भंडारे का आयोजन होगा। उन्होंने बताया कि थानागद्दी बाजार वासियों और समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से यह आयोजन प्रतिवर्ष सावन में होता रहा है। शुरुआती दिनों में यह छोटे स्तर पर होता था किंतु इस बार इस आयोजन को विस्तृत रूप देने के उद्देश्य से एक दिन पूर्व बाजारवासियों की सहायता से साफ सफाई किया जा रहा। हालांकि सूत्रों नें बताया कि वर्तमान समय में थानागद्दी ग्रामसभा में कुल मिलाकर चार सफाई कर्मी तैनात है, किंतु इनकी कार्यशाली बेहद निंदनीय रही है। सफाई के नाम पर बाजार के इर्द-गिर कूड़े करकट का ढेर दिखाई देता है। यही हाल मंदिर परिसर के आसपास का भी है। पूरा का पूरा तालाब और मंदिर तक जाने वाले मार्ग बड़े-बड़े घासो और कचरो से ढका पड़ा है। जिम्मेदार मौन हैं। जब कभी भी इन सफाई कर्मियों की शिकायत की जाती है, ग्राम प्रधान इनके बचाव में उतर जाते हैं। सफाई कर्मियों की निष्क्रियता के चलते कई बार इनकी शिकायत एडिओ ग्राम पंचायत से की गई किंतु अब भी इनपर कोई कार्यवाही नहीं हुई।