जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग में कार्यरत कंप्यूटर प्रोग्रामर आशुतोष कुमार सिंह के अवकाश प्राप्त करने पर मंगलवार को संकाय भवन के कॉन्फ्रेंस हॉल में मंगलवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण और बुके भेंट कर उन्हें सम्मानित करने के साथ हुई।
इस अवसर पर प्रो.मानस पांडे ने कहा कि आशुतोष कुमार सिंह का योगदान विभाग के लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा। उन्होंने न केवल तकनीकी कार्यों को कुशलता से संपन्न किया, बल्कि विभागीय गतिविधियों को सशक्त बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रो. अजय प्रताप सिंह ने कहा कि आशुतोष सिंह ने अपने सेवा काल में अपनी ईमानदारी, निष्ठा और कार्यकुशलता से सबके बीच विशेष पहचान बनाई। वे सदैव सहकर्मियों की सहायता के लिए तत्पर रहते थे।
प्रो. राजेश शर्मा ने कहा कि आशुतोष कुमार सिंह का कार्य व्यवहार और सौम्य स्वभाव सभी को प्रेरित करता है। उन्होंने अपनी भावना को काव्यात्मक ढंग से पेश किया।
प्रोफेसर अविनाश पाथर्डीकर ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार उनकी सेवाओं को लंबे समय तक याद रखेगा। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य और सुखमय जीवन की मंगलकामना की।
संचालन डॉक्टर राजेश सिंह और धन्यवाद ज्ञापन प्रोफेसर मनोज मिश्रा ने किया।
इस अवसर पर प्रो.प्रदीप कुमार, प्रो.रामनारायण, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ .एसपी तिवारी, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ श्याम कन्हैया, डॉ. चंदन सिंह, अर्पित,आनंद सिंह, पंकज सिंह, राज नारायण सिंह, जितेंद्र शर्मा, रजनीश सिंह, जियालाल, श्याम श्रीवास्तव सहित अनेक शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।
अवकाश प्राप्त करने पर पीयू के आशुतोष सिंह को दी गई विदाई
