जौनपुर। मछलीशहर सपा यूथ फ्रंटल के पदाधिकारियों ने जमालपुर मछली शहर में सपा के महान समाजवादी चिन्तक एवं विचारक छोटे लोहिया के नाम से सुविख्यात जनेश्वर मिश्र की 91वें जयंती के अवसर पर उपस्थित होकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा इनके विचारों को कार्यक्रम में उपस्थित जन समूह के बीच साझा किया! इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय सचिव अनिल यादव ने की और कार्यक्रम का संचालन सपा मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष अजहर रहमान समाजवादी ने किया! अजहर रहमान लोगो से छोटे लोहिया के संघर्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोहिया समाजवाद के लौह पुरुष थे, श्रद्धेय जनेश्वर मिश्र दुनिया भर के लोगों में अपने विचारों के रूप में सदैव अमर रहेंगे! छोटे लोहिया जी ने अपनी युवा अवस्था में बहती गंगा को तैर कर पार करते थे और इस तरह से उन्होंने लोगों की सेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, ऐसे महापुरुष युगों युगों के बाद धरा पर अवतरित होते हैं, लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव अनिल यादव ने कहा जनेश्वर मिश्र का जन्म एक साधारण किसान परिवार में हुआ था उन्होंने ने अपनी मेहनत और लगन से राजनीति और समाज में एक बेहतरीन मुकाम हासिल किया, छोटे लोहिया 7 बार केंद्रीय मंत्री रहे और आजीवन समाज के दबे कुचले ,पिछड़े, मजदूर और नौजवान तथा किसान की आवाज़ उठाते रहे। इस अवसर पर बाबा साहेब वाहिनी जौनपुर के जिला उपाध्यक्ष अमितेश सहाय,छात्र सभा के अध्यक्ष मछली शहर सतीश मौर्या, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के विधानसभा अध्यक्ष मुंगरा बादशाहपुर राजेश कुमार पटेल, विपिन कुमार यादव, मेराज खान, सौरभ यादव, अवधेश कुमार, सुजीत कुमार आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।
Related Posts
“बात बस्तर की” पुस्तक का हुआ लोकार्पण
- AdminMS
- June 14, 2024
- 0
ऋषि यादव अधिवक्ता सभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत
- AdminMS
- September 3, 2024
- 0