जौनपुर। शाहगंज सांस्कृतिक संस्था संस्कार भारती की शाहगंज इकाई का अध्यक्ष रचित चौरसिया को चुना गया है। प्रांतीय महामंत्री की मौजूदगी में हुई वार्षिक योजना बैठक में प्रांतीय महामंत्री ने वर्तमान कार्यकारिणी को भंग करने का निवेदन कर नए अध्यक्ष के चुनाव की बात रखी। जिसके बाद संस्था के सक्रिय पदाधिकारी रचित चौरसिया को अध्यक्ष चुना गया।
वार्षिक योजना बैठक और गुरु पूजन का कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में हुआ। नगर के विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे चार कला गुरुओं का सम्मान संस्था ने किया। इसके बाद वर्तमान कार्यकारिणी ने अपना वार्षिक प्रतिवेदन और आय व्यय प्रस्तुत किया। प्रांतीय अधिकारी के निवेदन पर वर्तमान कार्यकारी को भंग कर नवीन कार्यकारिणी का गठन हुआ।
नए अध्यक्ष के रूप में रचित चौरसिया के नाम का प्रस्ताव कालीचरण ने दिया, जिसका अनुमोदन जय कुमार यादव ने किया। सभी ने ध्वनि मत से स्वीकृति दी। नए अध्यक्ष के तौर पर रचित चौरसिया, महामंत्री राजकुमार कसेरा और कोषाध्यक्ष प्रवीण बरनवाल बबलू के नाम की घोषणा हुई। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र यादव वीरु ने किया।
कार्यक्रम में नीतू मिश्रा, पूजा, सुनील जायसवाल, कृष्णकान्त, अजेंद्र, श्रवण, अमित, गौरव, नीरज मिश्रा, अश्वनी, संजीव आदि उपस्थित रहे।