जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला ओलांदगंज जोगियापुर स्थित सर्राफा कारोबारी का लाखों रुपए मूल्य के सोने के जेवरात लेकर उनके यहां काम करने वाला कर्मचारी फरार हो गया है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आदर्श कुमार बैंकर्स ने अपनी एक सोने चांदी के आभूषण की दुकान मुंबई ज्वेलर्स के नाम से चला रहें थें। लगभग 15 दिन पूर्व उन्होंने अपनी दुकान पर थाना सरायख्वाजा सिद्धिकपुर निवासी एक युवक को अपनी दुकान पर काम करने के लिए रख लिया था। सोमवार रात्रि लगभग 8 बजे इनकी दुकान पर जेवरात खरीदने के लिए एक ग्राहक आए। जिस डिजाइन का जेवरात ग्राहक को चाहिए था वह उनकी दुकान पर नहीं था। इन्हीं की एक और दुकान कोतवाली चौराहे पर स्थित है उन्होंने अपने यहां काम करने वाले उसी कर्मचारी को आभूषण लाने के लिए भेज दिया। कोतवाली चौराहे पर स्थित दुकान से नौकर 400 ग्राम सोने के जेवरात लेकर निकला और उसकी नियत खराब हो गई। वह जेवरात लेकर फरार हो गया। इस ज़ेवरात की अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपए आंकी जा रही है। कोतवाली पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर लिया है। पुलिस कारोबारी का आभूषण लेकर फरार हुए नौकर की तलाश में जुट गई है। इस घटना की विवेचना इंस्पेक्टर क्राइम महमूद अंसारी द्वारा की जा रही है।
सर्राफा व्यवसाई से लाखों रुपये का आभूषण लेकर नौकर हुआ फरार
