जौनपुर। जनपद में मोहर्रम के मौके पर चारों तरफ जुलूस निकाला जा रहा है। ऐसे मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, बृजेश कुमार गौतम ने कानपुर की घटना को देखते हुए हुसैन के अजादारो से यह अपील किया है कि आलम को इतना ऊंचा ना उठाएं की कोई अप्रिय घटना घट जाए। उत्तर प्रदेश के कानपुर जनपद में निकले हुए जुलूस में आलम की ऊंचाई अधिक होने के कारण बिजली के हाई टेंशन की लाइन से टकरा गया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो झुलस गए। ऐसी दुर्घटनाओं से बचने के लिए एसपी सिटी ने शहर में मोहर्रम के जुलूस में अधिक ऊंचाई वाले आलम को ना उठाने की अपील किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि आलम इतना ऊंचा नही होना चाहिए कि कहीं कोई बिजली के तार अथवा अन्य किसी चीज से टकराकर कोई अप्रिय घटना न घट जाए। एसपी सिटी बृजेश कुमार गौतम, क्षेत्राधिकारी नगर देवेश कुमार सिंह एवं सभी थाना प्रभारी मय पुलिस बल द्वारा मोहर्रम के जुलूसों के दौरान भ्रमणशील रहकर सम्पन्न कराया जा रहा है। पुलिस अधिकारियों द्वारा बार-बार लोगों को यह बताया जा रहा है कि इस तरह का कोई काम जुलूस में ना हो, जिससे किसी भी प्रकार की क्षति हो सके।
Related Posts
आकाशीय बिजली गिरने से दो भैंसों की मौत
- AdminMS
- June 25, 2024
- 0
राष्ट्रीय सेवा योजना का हुआ शुभारंभ
- AdminMS
- March 3, 2024
- 0
विकास खण्ड कार्यालय परिसर खुटहन में रोजगार मेला का आयोजन
- AdminMS
- September 10, 2024
- 0