बराबर जलमग्न की समस्या से फसले होती थी बर्बाद

Share

पुलिया निर्माण हेतु 34 लाख 75000 हजार धन हुआ स्वीकृत, लोगों ने पूर्व मंत्री का आभार व्यक्त किया

रिपोर्ट – अशोक विश्वकर्मा आजमगढ़

आजमगढ़। बिंद्राबाज़ार ब्लॉक मोहम्मदपुर के रानीपुर रजमो ग्राम सभा जनपद की सबसे बड़ी ग्राम सभा मानी जाती है यहां पर खेती योग्य भूमि है जिसमें ग्राम वासियों द्वारा खेती की जाती है लेकिन बरसात के दिनों में सैकड़ो एकड़ भूमि जल मग्न हो जाती है जिसके कारण फासले बर्बाद हो जाती हैं इस समस्या को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य एवं पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा द्वारा प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग से मिलकर इस समस्या को रखा। इस संदर्भ में पूर्व मंत्री डॉ कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने बताया कि लंबे समय से रानीपुर में ग्राम वासियों में जलमग्न समस्या रही है जिससे फसले बर्बाद हो जाती थी उसके लिए प्रमुख सचिव लोक निर्माण विभाग अजय चौहान आई एस से मिलकर व्यक्तिगत अनुरोध किया कि बिंद्रा बाजार में पुलिया निर्माण हेतु 34 लाख 75000 हजार धन स्वीकृत कर दिया, जिसका टेंडर शीघ्र हो जाएगा। लोक निर्माण के प्रमुख सचिव को ग्राम सभा के वासियों ने बहुत-बहुत धन्यवाद। यह जानकारी पाकर क्षेत्र में अपार हर्ष है वहीं स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!