स्कूल में की गई चोरी के समान सहित तीन गिरफ्तार

Share

पुलिस ने एक सप्ताह अंदर घटना का किया पर्दाफाश, भारी मात्रा में चोरी का सामान बरामद

जौनपुर। थाना मड़ियाहूं पुलिस ने पांच दिन पूर्व हुई पब्लिक स्कूल में भयंकर चोरी का पर्दाफाश करते हुए चोरी के समान के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है। पुलिस ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि बीते 02 जुलाई की रात्रि में अज्ञात चोरों ने नगर के ददरा बाईपास पर स्थित मदर जुबैदा पब्लिक स्कूल से लैपटॉप, कम्प्यूटर, डीबीआर, बैटरी, इन्वर्टर, बैटरा, स्टेबलाइजर सहित अन्य उपकरण चोरी कर लिए गए थे जिसके संबंध में प्रबंधक मंसूर आलम निवासी गड़ही मोहल्ला कस्बा मड़ियाहूं ने 03 जुलाई को थाना कोतवाली में तहरीर दिया था जिसपर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 178/2024 धारा -305(इ)बीएनएस के तहत पंजीकृत करते हुए अपराधियो के गिरफ्तारी के लिए प्रयास किये जा रहे थे कि मुखवीरी सूचना पर कोतवाल विनोद कुमार मिश्र सोमवार की सुबह 7 बजे मय पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के कादीपुर गांव से तीन आरोपियो को मय चोरी के समान के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछने पर एक ने अपना नाम प्रिंस जायसवाल पुत्र नीलेश जायसवाल निवासी ग्राम कादीपुर थाना मड़ियाहूं बताया तथा दूसरा संदीप सरोज पुत्र मजनू सरोज निवासी ग्राम कादीपुर थाना मड़ियाहूं बताया तथा तीसरे ने अपना नाम परवेज अंसारी पुत्र अबरार अहमद निवासी मोहल्ला काजीकोट कस्बा मड़ियाहूं बताया। तीनो के कब्जे से 8 कम्प्यूटर, 09 सीपीयू, 03 अदद स्टेबलाइजर, 01 बैटरी, 02 प्रिंटर, 07 यूपीएस, 01 पावर सप्लाई, 02 सोलर पैनल, 07 देशी बम व 1100 सौ रुपये भी बरामद किया गया इनके बरामदगी के आधार पर मुकदमे की धारा-317(2)बीएनएस व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत और बढ़ोत्तरी किया गया है। चोरी के सामानों की अनुमानित कीमत लगभग 5 लाख 86 हजार बताई जा रही है।पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए सभी को जेल भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!