किराना व्यवसाई से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
जौनपुर। मछलीशहर नगर स्थित एक किराना व्यवसाई से असलहा दिखाकर भयभीत करते हुए बदमाशो ने रंगदारी मांगी। इस वारदात का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, और वीडियो वायरल होने पर व पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। बताते चलें कि हाइवे पर स्थित अन्नपूर्णा पेट्रोल पंप के निकट आलोक अग्रहरि की किराना की दुकान है। व्यवसाई की दुकान पर दो युवक मुंह बांधकर पहुंचे जो असलहा दिखाते हुए गोली मारने की धमकी देकर पैसे की मांग करने लगे। उन्होंने काउंटर की तलाशी ली तो उसमे रुपए नही मिले। इसके बाद दोनों अपनी बाइक पर सवार होकर भाग गए।उक्त घटना के सम्बन्ध में पीड़ित आलोक अग्रहरि मोहल्ला कृपाशंकर नगर थाना मछलीशहर जौनपुर द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दी गयी। तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जानकारी देते हुये सीओ गीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया की मछलीशहर अंतर्गत एक दुकानदार से डरा धमकाकर पैसे मांगने के संबंध में तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।