चलो बूथ की ओर के माध्यम से मतदाताओं को किया गया प्रेरित
जौनपुर। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ के निर्देशन में चल रहे स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत परिषदीय विद्यालयों मे जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल के नेतृत्व में चुनावी पाठशालाएँ लग रही है।इसी कड़ी में बृहस्पतिवार को शाहगंज ब्लाक के सभी परिषदीय विद्यालयों मे खण्ड शिक्षा अधिकारी के निर्देशन में चुनावी पाठशालाएँ आयोजित करते हुए ’चले बूथ की ओर’ कार्यक्रम किया गया। जिसमें बच्चों, अभिभावकों व क्षेत्रीय मतदाताओं को लोकतंत्र का महत्व बताया गया और सभी मतदाताओं को 25 मई को मतदान करने के लिए जागरुक व प्रेरित किया गया। कहीं विद्यालय व कहीं गाँव में बैठक हुई, रैली निकाली गई, रंगोली, पोस्टर, स्लोगन प्रतियोगिताएं हुई। हस्ताक्षर कार्यक्रम सेल्फी प्वाइंट, नुक्कड़ नाटक व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि के माध्यम से भी मतदाताओं को जागरूक व प्रेरित किया गया तथा मतदान की शपथ दिलाई गई।
प्राथमिक विद्यालय राजेपुर में चुनावी पाठशाला लगी एवं मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली ने गाँव में भ्रमण कर लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। रैली में बच्चे, अभिभावक व क्षेत्रीय लोग मतदाता जागरूकता नारे, युवा हो तुम देश की शान, उठो चलो करो मतदान। मेरा मत मेरा हक, हर एक वोट मूल्यवान। छोड़ो अपने सारे काम, चलो पहले करो मतदान। महिला पुरुष हो या दिव्यांग, सभी करें शत प्रतिशत मतदान। आदि नारे लगाते चल रहे थे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने स्कूली बच्चों को अपने माता पिता एवं परिवार के सदस्यों को मतदान के लिए प्रेरित करने को कहा।मतदान में महिलाओं की सहभागिता बहुत जरूरी है। उन्होंने बच्चों से अपने घर के बड़े-बुजुर्गों को जाति-धर्म से उठकर, बिना किसी प्रलोभन के चुनाव में अपने मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में शत प्रतिशत मतदान करें जिससे जनपद जौनपुर का मतदान प्रतिशत बढ़े और मजबूत लोकतंत्र का गठन हो। उन्होंने बाहर दूसरे शहरों में गयें मतदाताओं को ’घर आजा परदेसी’ तेरा वोट बुलाए रे, कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदान करने के लिए घर बुलाने हेतु जागरुक व प्रेरित किया। इस अवसर पर राजनाथ सिंह, वीरेंद्र यादव, लोकेश मौर्य, प्रभाकर उपाध्याय, विजय बहादुर यादव, प्रियंका सिंह, हेमलता, शकुन्तला देवी, सुभाष यादव, सुजीत, सहित शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, रसोइये, आगंबाड़ी, सहायिका व बीएलओ आदि उपस्थित रहे। इसके अलावा सार्वजनिक नगर पालिका विद्यालय, रुधौली, कलांपुर, नटौली, लपरी, जपटापुर, अंगरुपुर खुर्द, हड़ही, बड़ागांव, खनुवाई, भरौली, जैगहा, खेतासराय, सोंधी, पाराकमाल, अरन्द, अशरफपुर उसरहटा, मझौरा, मनेछा, परासिन, जर्रो, सन्दहा, अफलेपुर, कौड़िया, भदैला, बड़ऊर, कछरा, मलहाज, कुहिया, भदैला, रानीमऊ, बशीरपुर, खलीलपुर, पोरईकला व ढ़ढवारा खुर्द, सहित सभी गाँव के प्राथमिक व जूनियर विधालयों पर चुनावी पाठशाला आयोजित किया गया।