“पूर्वांचल लाईफ” केराकत संवाददाता
जौनपुर। आगामी लोकसभा चुनाव व होली त्योहार को देखते हुए स्थानीय प्रशासन सतर्क है, किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है इसी कड़ी में शनिवार को उपजिलाधिकारी सुनील कुमार भारती व क्षेत्राधिकारी प्रतिमा वर्मा एवं आबकारी निरीक्षक आदित्य सिंह मय टीम द्वारा केराकत बाजार के ठंडी बीयर, अंग्रेजी शराब व देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान दुकान में रखे स्टाक रजिस्टर देखने के साथ ही दुकान में मौजूद शराब की बोतलों की गिनती भी कराई। हालांकि एक दुकान में गंदगी होने से साफ सफाई के निर्देश व एक और दुकान में दुकानदार के आय कार्ड न मिलने पर दोनो दुकानों पर जुर्माना लगाया गया हालांकि दुकान में और खामियां नही मिली। साथ ही उन्होंने शराब विक्रेताओं को चेतावनी भी दी कि वह प्रतिबंधित और अवैध शराब कतई न रखें और न अपने आसपास बिकने दें। अपने स्टॉक रजिस्टर को दुरुस्त रखें।