भदोही। भानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया गया। जहां अधीक्षक के संग स्वास्थ्यकर्मियों ने डेंगू को लेकर जागरूक करने एवं मरीजों के बेहतर उपचार की की शपथ ली। अधीक्षक डॉ. शुभंकर श्रीवास्तव ने बताया कि हर साल 16 मई को डेंगू दिवस मनाया जाता है। यहां मरीज, तीमारदार और स्वास्थ्यकर्मी ने डेंगू दिवस की शपथ ली। बीमारी से बचाव का तरीका बताया गया। मच्छरदानी का प्रयोग करें, फूलबाजु का कपड़ा पहने, कूलर व गमले के पानी को नियमित बदले। घर के आसपास साफ सफाई रखे, गंदा पानी एकत्रित न होने दे। इस मौके पर डॉ. आशीष चतुर्वेदी, डॉ. पंचदेव, डॉ. आरती बिंद, डॉ. ऋचा, शिव कुमार सिंह, कावेरी सिंह, बिंदु पाल, मुकेश बिंद, राकेश कुमार, रितिक, मनोज, रामनाथ, विजय कुमार, दीपक यादव आदि लोग मौजूद रहे।
भदोही में अधीक्षक संग स्वास्थ्य कर्मियों ने ली डेंगू दिवस की शपथ
